BIG NEWS : केंद्रीय विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ, विद्यार्थियों और अभिभावकों में हर्ष, नीमच के इस स्कूल को भी मिली बड़ी सुविधा, पढ़े खबर

केंद्रीय विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ

BIG NEWS : केंद्रीय विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ, विद्यार्थियों और अभिभावकों में हर्ष, नीमच के इस स्कूल को भी मिली बड़ी सुविधा, पढ़े खबर

नीमच। केंद्रीय विद्यालय में इस शिक्षा सत्र से विज्ञान संकाय प्रारंभ हो गया है। विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ हो जाने पर अभिभावकों ने गुरूवार को कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से भेंटकर उनका स्वागत कर धन्‍यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा सहित केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित थे। इस अवसर पर कलेक्टर चंद्रा ने सभी अभिभावकों एवं इस सत्र में विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर के समक्ष पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा एवं अभिभावकों द्वारा विद्यालय में विज्ञान संकाय की आवश्यकता बताई जा कर विज्ञान संकाय प्रारंभ करवाने का अनुरोध किया गया। इस पर कलेक्टर द्वारा केंद्रीय विद्यालय समिति एवं बोर्ड को केंद्रीय विद्यालय में विज्ञान संकाय की अध्‍यापन सुविधा उपलब्‍ध करवाने के संबंध में पत्राचार किया गया था, परिणाम स्‍वरूप इस शिक्षा सत्र से विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ होकर विद्यार्थियों के प्रवेश की प्रकिया प्रारंभ हो गई है। इससे अभिभावकों एवं विद्यार्थियों मे हर्ष हैं।

उल्लेखनीय है कि कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी है। उनके नेतृत्व में विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है और विज्ञान संकाय खुलने से विद्यालय की तरक्की को ओर अधिक गति मिलेगी। इस उपलब्धि से अभिभावकों एवं छात्रों में हर्ष है। उन्होंने कलेक्टर  नीमच एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सी.के. शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।