NEWS: साहित्यिक कार्य के लिए ओमप्रकाश क्षत्रिय सम्मानित, पढ़े खबर 

साहित्यिक कार्य के लिए ओमप्रकाश क्षत्रिय सम्मानित, पढ़े खबर 

NEWS: साहित्यिक कार्य के लिए ओमप्रकाश क्षत्रिय सम्मानित, पढ़े खबर 

रतनगढ़। राम मंदिर में राम मूर्ती के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवंशी क्षत्रिय समाज द्वारा साहित्यिक कार्य के लिए ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' को शाजापुर में एक भव्य सामाजिक कार्यक्रम में भारतभर से पधारे अतिथियों के सम्मुख सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रमेश मनोहरा जावरा को भी शाल श्रीफल देकर कर सम्मानित किया गया है। 

स्मरण रहे कि ओमप्रकाश क्षत्रिय को आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर समर्पित भारत कथा माला के 28 राज्य व 9 केंद्र शासित प्रदेशों की प्रकाशित पुस्तकों में '21 श्रेष्ठ बालमन की कहानियां (मध्यप्रदेश)' का संपादन कार्य कर कहानियों की दृष्टि से उम्दा संकलन प्रस्तुत किया गया हैं। 

जिसमें मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे, देवपुत्र के संपादक गोपाल महेश्वरी सहित मध्यप्रदेश के अनेक बाल साहित्यकारों की कहानियां इस संकलन में सम्मिलित की गई है।