NEWS : गांधी सागर डैम में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन का छापा, तीन फाइटर, एक वोट सहित अन्य सामग्री जप्त, पढ़े खबर

गांधी सागर डैम में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन का छापा

NEWS : गांधी सागर डैम में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन का छापा, तीन फाइटर, एक वोट सहित अन्य सामग्री जप्त, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। बुधवार दोपहर को जिले के मनासा विकाखंड क्षेत्र के गांव राजपुरा गांव के समीप स्थित गांधी सागर डैम के बैकवॉटर में कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन और खनिज विभाग की टीम ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने नदी से अवैध रेत उत्खनन करने के काम आने वाली  तीन वोट ( फाइटर) संग्रहण के काम आने वाली एक बड़ी शिप के साथ साथ रेत छानने की तीन छन्नियों को भी बरामद किया है। 

मनासा एसडीएम पवन बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, दरअसल लंबे समय से इस तरह की अवैध रेत उत्खनन की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। जिस पर प्रशासन ने योजना बंद तरीके से टीम बनाकर एक सड़क मार्ग से तो दूसरी जल मार्ग से घेराबंदी करते हुए पहुंची। हालांकि मौके पर कोई व्यक्ति या रेत परिवहन करने में प्रयोग आने वाले वाहन तो नहीं मिले मगर अन्य संसाधन और सामग्री को जप्त कर रामपुरा थाने में रखा गया है।