NEWS: स्वच्छ प्रतिष्ठान प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित, विधायक परिहार बोले- स्वच्छ नीमच के लिये सामुहिक प्रयास जरूरी, पढ़े खबर

स्वच्छ प्रतिष्ठान प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित, विधायक परिहार बोले- स्वच्छ नीमच के लिये सामुहिक प्रयास जरूरी, पढ़े खबर

NEWS: स्वच्छ प्रतिष्ठान प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित, विधायक परिहार बोले- स्वच्छ नीमच के लिये सामुहिक प्रयास जरूरी, पढ़े खबर

नीमच। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छ प्रतिष्ठान सर्वेक्षण अभियान के तहत नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा आयोजित स्वच्छ प्रतिष्ठान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली होटल के संचालकों को नगरपालिका, नीमच द्वारा गांधी वाटिका में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक दिलीपसिंह परिहार, एसडीएम ममता खेड़े, स्वच्छता एम्बेसडर विजय बाफना, विवेक खंडेलवाल, भीमसिंह सैनी, स्वच्छता निरीक्षक श्याम टांकवाल, मण्डल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत व महामंत्री मुकेश सिसोदिया के आतिथ्य में प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। 

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार होटल भारत पैलेस, द्वितीय पुरूस्कार होटल मिड टाउन तथा तृतीय पुरूस्कार होटल जिन्दल ने प्राप्त किया। तीनों होटल के संचालक भारत जारोली, खुसरो मोदी तथा अरूण वर्मा ने अतिथिगणों के हाथों पुरूस्कार प्राप्त किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक परिहार ने कहा कि स्वच्छ नीमच के लिये सामुहिक प्रयास जरूरी है। जब तक प्रत्येक घर व प्रतिष्ठान वाले स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक नीमच स्वच्छता में नं. 1 नहीं आ सकेगा। हम सभी अपनी जिम्मेदारी समझे और स्वच्छता अभियान को संकल्प के रूप में आत्मसात करेंगे, तो नीमच जरूर नं. 1 बनेगा। आज तीनों होटल संचालक ने स्वच्छता को अपना कर पुरूस्कार प्राप्त किया है। इसी तरह अन्य संस्थान व आम नागरिक भी स्वच्छता को अपनाये और स्वच्छ वार्ड का पुरूस्कार प्राप्त करें।

इस अवसर पर एसडीएम ममता खेड़े ने कहा कि स्वच्छता में लक्ष्मीजी का वास होता है। स्वच्छता से शांति मिलती है। हम अपने घर व संस्थान में स्वच्छता रखेंगे, तो हमारे यहां लक्ष्मीजी व शांति का वास होगा। खेड़े ने सभी से पोलिथिन का त्याग कर कपड़े की थैली का उपयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक श्याम टांकवाल ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2250 अंकों का है। जिसमें स्वच्छता आधारित प्रतियोगिताओं के नंबर भी शामिल है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वच्छता एम्बेसेडर बाफना ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिये रैली, चाय पर चर्चा, स्वच्छता चौपाल, स्वच्छता प्रतियोगिताएं सहित विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। शहर के नागरिक सभी कार्यक्रमों में सहभागिता निभाये व शहर को नं. 1 बनाये। इस दौरान नपा अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।