NEWS : जीरन कॉलेज के खिलाड़ी अंकित गुर्जर का खो-खो वेस्टजोन स्पर्धा हेतु चयन, इन्होने दी बधाई, पढ़े खबर
जीरन कॉलेज के खिलाड़ी अंकित गुर्जर का खो-खो वेस्टजोन स्पर्धा हेतु चयन, इन्होने दी बधाई, पढ़े खबर

जीरन। शासकीय महाविद्यालय अंचल के विद्यार्थी अंकित गुर्जर का संभाग-स्तरीय चयन समिति द्वारा अन्तर्विश्व विद्यालयीन वेस्ट जोन खो-खो प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया है। अंकित गुर्जर 06 मार्च से ग्वालियर में आयोजित होने वाली स्पर्धा में विक्रमविश्वविद्यालय दल के साथ प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यार्थी की उपलब्धि पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी दिनेश सैनी, प्राचार्य कुमावत एवम समस्त स्टाफ सदस्यों ने हर्ष जाहिर कर अन्य विद्यार्थीओं को भी खेल-प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर क्रीड़ा में कैरियर के अवसर एवम आगे बढ़ने की बात कही तथा खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की।