NEWS: चेटीचंड उत्सव मनाए जाने को लेकर सिंधुसेना महिला संगठन की बैठक संपन्न, रखें विचार, पढ़े ये खबर
चेटीचंड उत्सव मनाए जाने को लेकर सिंधुसेना महिला संगठन की बैठक संपन्न, रखें विचार, पढ़े ये खबर
नीमच। चेटीचंड उत्सव (झूलेलाल जयंती) मनाए जाने के संबंध में सिंधुसेना महिला संगठन की एक अति आवश्यक बैठक भागेश्वर मंदिर में बुधवार को आयोजित की गई, जिसमें सिंधी समाज के मुख्य पर्व "चेटीचंड उत्सव" (झूलेलाल जयंती) मनाए जाने के संबंध में "सिंधु सेना महिला संगठन के पदाधिकारियों ने सुझाव और प्रस्ताव रखे।
सिंधी समाज की चुनौतियां और संस्कृति सभ्यता दर्शन इत्यादि पर सबने अपने विचार रखे। सिंधी समाज द्वारा कोविड काल में समाज द्वारा की गई सेवाओं एवं महत्वपूर्ण योगदान पर भी प्रकाश डाला गया। सिंधु सेना महिला संगठन की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी प्रेमाणी ने कहा कोरोना के कारण पिछले दो सालों से चेट्टी चंड महोत्सव नहीं मना पाए लेकिन इस वर्ष मां गंगा और भगवान झूलेलाल जी की कृपा से इस बीमारी से राहत होने पर धूमधाम से यह पर्व मनाया जाएगा।
सचिव तृप्ति पुरोहित ने कहा भले ही अब बीमारी कम हो गई हो पर हम सभी कोविड नियमों का पालन करते हुए उत्सव को भव्य तरीके से मनाएंगे। बैठक में सिंधु सेना महिला संगठन की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी प्रेमाणी, सचिव तृप्ति पुरोहित, संरक्षक मीना रोहिड़ा, शोभना रोहिणा, कोषाध्यक्ष हिना गोविंदानी, कोमल कोटवानी, कोडवानी गीता कान्हा, लक्ष्मी कान्हा और सुनीता पुरोहित सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।