OMG ! गर्भवती महिला को कराया भर्ती, सुरक्षित बच्चे को भी दिया जन्म, फिर देर ऐसा क्या हुआ, कि नवजात की हो गई मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया प्रदर्शन, मामला- जीरन सामुदायिक केंद्र का, पढ़ेंगे तो उड़ जाएंगे होश
गर्भवती महिला को कराया भर्ती, सुरक्षित बच्चे को भी दिया जन्म, फिर देर ऐसा क्या हुआ, कि नवजात की हो गई मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में किया प्रदर्शन, मामला- जीरन सामुदायिक केंद्र का, पढ़ेंगे तो उड़ जाएंगे होश
(रिपोर्ट- राजेश प्रपन्ना)
जीरन। सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक गंभवती महिला को परिजनों ने भर्ती कराया था। जहां उसने प्रसव के साथ एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया। इसी दौरान बच्चे को बुखार आया, और नर्स द्वारा उपचार हेतू दवाई नवजात शिशु को दी। जिसके बाद नवजात की मौत हो गई, मामले को लेकर परिजनों से अस्पताल के स्टॉफ और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के मुख्य गेट के बार शव को रखकर प्रदर्शन किया। जिसके बाद बीएमओं सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, और स्टॉफ नर्स पर वैद्यानिक कार्यवाही करने की बात कहते हुए मामले को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ग्राम अरनिया बोराना निवासी गर्भवती महिला संगीता बाई को परिजनों ने जीरन शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके कुछ देर बाद ही महिला ने सुरक्षित बच्चे को जन्म दिया। जन्म के बाद बच्चे को मामूली बुखार आया, और फिर देर रात बच्चे ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बच्चे की मौत होने के बाद अस्पताल में मौजूद स्टॉफ पर गंभीर आरोप लगाए है।
इस दौरान परिजनों ने कहा कि, नाइट डयूटी में पदस्थ स्टॉफ नर्स को बच्चे को बुखार आने के संबंध में अवगत कराया था। पर स्टॉफ नर्स ने सामान्य तौर पर बुखार आने की बात कहकर टाल दिया। बुखार से बच्चा तड़पने लगा, और रात भर किसी ने उसकी सूध नहीं ली। इसी दौरान महिला तेजूबाई ने फिर से नर्स को एक बार बच्चे को देख लेने की बात कहीं, तो नर्स उसे बुरा-भला कहने लगी। फिर काफी देर बाद दवां लाकर नवजात को दी। उसी के कुछ समय बाद नवजात की मौत हो गई।
इनका कहना-
परिजनों ने फोन पर संपर्क किया, तो मैं तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, और पूरे घटनाक्रम की जांच की। मृत नवजात का पीएम कराया जाएगा, और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई है।- डॉक्टर कैशव सोनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जीरन।
संबंधित चिकित्सा अधिकारी द्वारा पूरे मामले के संबंध में मुझे जानकारी दी गई है। पीड़िता और उसके परिवार के साथ न्याय किया जाएगा, और संबंधित दोषियों के खिलाफ वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी। ऐसे लापरवाह स्टॉफ की चिकित्सालय में कोई आवश्यकता नहीं है।- डॉक्टर प्रवीण पांचाल, बीएमओं पालसोड़ा, जीरन।