BIG NEWS: मंदसौर जिला बना इन दो प्रमुख पार्टियों की राजनीति का केंद्र, सीतामऊ आएंगे CM शिवराज...! तो इस दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिपलिया में करेंगे शंखनाद, पढ़े खबर

मंदसौर जिला बना इन दो प्रमुख पार्टियों की राजनीति का केंद्र, सीतामऊ आएंगे CM शिवराज...! तो इस दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिपलिया में करेंगे शंखनाद, पढ़े खबर

BIG NEWS: मंदसौर जिला बना इन दो प्रमुख पार्टियों की राजनीति का केंद्र, सीतामऊ आएंगे CM शिवराज...! तो इस दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिपलिया में करेंगे शंखनाद, पढ़े खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / नरेंद्र राठौर 

मंदसौर। साल 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों ही प्रमुख पार्टियों की राजनीति का केंद्र एक बार फिर किसान आंदोलन की धरती वाला मंदसौर जिला है। इसलिए दोनों ही पार्टी के नेताओं ने अभी से ही मंदसौर का रुख कर लिया, और यहां दौरें शुरु हो गए है। 

किसान आंदोलन की बरसी का दिन 6 जून है, और इसी दिन मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे, तो वहीं मई माह में सीएम शिवराज सिंह चौहान सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ में सभा करेंगे। इस दौरान वह 2375 करोड़ की सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करेंगे जिसकी घोषणा वर्ष 2020 में उपचुनाव के दौरान की थी। 

पिछले दिनों भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मंदसौर-नीमच में दो दिनों तक दौरा किया, तो वहीं भाजपा के भी प्रदेशाध्यक्ष वी.डी शर्मा से लेकर प्रभारी मंत्री सहित भाजपा के सत्ता-संगठन के अन्य नेताओं ने जिले में डेरा डाला।

यह भी अनुठा संयोग- 

चुनाव से पहले दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा-कांग्रेस में एक जैसा अनुठा संयोग बन रहा है। वर्ष 2018 के चुनाव के पहले जहां कांग्रेस ने पिपलियामंडी में राहुल गांधी की सभा कराई थी, तो चुनाव के पहले सुवासरा विधानसभा में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा करते हुए शामगढ़ सिंचाई परियोजना, जिस पर करीब 1600 करोड़ में काम हुआ, उसका भूमिपूजन कर सभा की थी। यानी पिछले चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस पिपलियामंडी से तो बीजेपी सुवासरा विधानसभा से शुरुआत कर रही है।

जनसेवा अभियान में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, कलेक्टर ने ली बैठक- 

चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जिले में दौरा तय हुआ। जिला मुख्यालय पर सीएम के दौरें पूर्व में हो चुके है। ऐसे में इस बार जिले की अन्य विधानसभा में सीएम का दौरा होना है। इसमें गरोठ से लेकर सुवासरा व मल्हारगढ़ विधानसभा में सीएम का दौरा होना है। 

इधर प्रदेश सरकार 10 से 25 मई तक जनसेवा अभियान का दूसरा चरण शुरु कर रही है। इसी में सीएम जिले के दौरें पर रहेंगे। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन इस अभियान में सुवासरा विधानसभा के सीतामऊ में सीएम का आना तय माना जा रहा है।