POSITIV NEWS : गर्मी में राहत, स्मृति में सेवा: विकास नगर में जल मंदिर का लोकार्पण,शर्मा परिवार की पहल बनी जनकल्याण की प्रेरणा,दुर्गा वाटिका मंदिर परिसर में आयोजन,पढ़े ये खबर

गर्मी में राहत, स्मृति में सेवा: विकास नगर में जल मंदिर का लोकार्पण,शर्मा परिवार की पहल बनी जनकल्याण की प्रेरणा,दुर्गा वाटिका मंदिर

POSITIV NEWS : गर्मी में राहत, स्मृति में सेवा: विकास नगर में जल मंदिर का लोकार्पण,शर्मा परिवार की पहल बनी जनकल्याण की प्रेरणा,दुर्गा वाटिका मंदिर परिसर में आयोजन,पढ़े ये खबर

नीमच/विकास नगर निवासी दिवंगत इंजीनियर श्री संजय कुमार शर्मा की पुण्य स्मृति में शर्मा परिवार द्वारा गुरुवार को विकास नगर स्थित श्री दुर्गा वाटिका मंदिर परिसर में जल मंदिर का विधिविधान से लोकार्पण किया गया। भीषण गर्मी के मौसम में राहगीरों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थापित यह जल मंदिर मानव सेवा की प्रेरणादायी मिसाल बना।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोच्चार एवं पूजा-अर्चना के साथ हुआ। जल मंदिर का लोकार्पण स्व. श्री शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती संगीता शर्मा एवं सुपौत्र मास्टर जय शर्मा के कर-कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर समिति सहित क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में स्व. इंजीनियर शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

समारोह में श्री दुर्गा वाटिका मंदिर समिति के श्री प्रदीप वर्मा, इंजीनियर श्री बाबूलाल गौड़, श्री जी.एस. माली, श्री पुरुषोत्तम मिश्रा, श्री रमेश बाहेती, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री अपूर्व शर्मा, श्री मनोहर शर्मा, श्री प्रदीप डबकरा सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने स्व. संजय कुमार शर्मा के सामाजिक सरोकारों को स्मरण करते हुए कहा कि जल मंदिर जैसी सेवा गतिविधियां समाज में सकारात्मक संदेश देती हैं। उपस्थितजनों ने शर्मा परिवार के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए इसे जनकल्याण की दिशा में सराहनीय पहल बताया।

कार्यक्रम के अंत में धर्मेन्द्र शर्मा एवं संदेश शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।