BIG NEWS : दो माह से वेतन नहीं,नीमच मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मचारियों का फूटा गुस्सा,मुख्य गेट पर धरना,सफाईकर्मी और सिक्योरिटी गार्ड बोले– घर चलाना मुश्किल,डीन ने दिया जल्द भुगतान का आश्वासन,पढ़े ये खबर

दो माह से वेतन नहीं,नीमच मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मचारियों का फूटा गुस्सा,मुख्य गेट पर धरना,सफाईकर्मी और सिक्योरिटी गार्ड

BIG NEWS : दो माह से वेतन नहीं,नीमच मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स कर्मचारियों का फूटा गुस्सा,मुख्य गेट पर धरना,सफाईकर्मी और सिक्योरिटी गार्ड बोले– घर चलाना मुश्किल,डीन ने दिया जल्द भुगतान का आश्वासन,पढ़े ये खबर

नीमच। 
वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय मेडिकल कॉलेज, नीमच में कार्यरत आउटसोर्स सफाई कर्मचारी एवं सिक्योरिटी गार्ड पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने से भारी परेशान हैं। इसी को लेकर गुरुवार 29 जनवरी 2026 को सुबह 10:30 बजे दर्जनों कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए।

धरने पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि वे नियमित रूप से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, बावजूद इसके नवंबर और दिसंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। वेतन न मिलने से कर्मचारियों के सामने परिवार चलाने, बच्चों की पढ़ाई, किराया व रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने का संकट खड़ा हो गया है।कर्मचारियों ने बताया कि कई बार संबंधित आउटसोर्स कंपनी को सूचना दी जा चुकी है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। मजबूर होकर कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।

कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के डीन से भी मुलाकात कर अपनी समस्या रखी और जल्द से जल्द वेतन दिलाने की मांग की। कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, तब तक धरना जारी रहेगा।

कर्मचारियों का कहना है---
“हम पिछले दो माह से बिना वेतन काम कर रहे हैं। घर में राशन खत्म हो गया है, बच्चों की फीस भरने तक के पैसे नहीं हैं। मजबूरी में हमें सड़क पर उतरना पड़ा।”

डीन का बयान---
मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया कि आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन को लेकर संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों से बात हो चुकी है। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी कर्मचारियों का लंबित भुगतान कर दिया जाएगा। प्रशासन स्तर पर भी लगातार फॉलोअप किया जा रहा है।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द वेतन नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।धरने के चलते कुछ समय के लिए कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा।