BIG NEWS : ट्रैक्टर की टक्कर से मानसिंह की मौत, हादसे के बाद गरमाया माहौल, ग्रामीणों ने किया हंगामा, तो कुकड़ेश्वर पुलिस ने संभाला मोर्चा, दाह संस्कार के लिए सरपंच के घर के बाहर बिछाई लकड़ियां, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर
ट्रैक्टर की टक्कर से मानसिंह की मौत

कुकड़ेश्वर। थाना क्षेत्र के सांकरियाखेड़ी गांव में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति मानसिंह पिता गोरा बंजारा की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, यह दुर्घटना गांव के सरपंच मनोहर राठौर के ट्रैक्टर से हुई। हादसे के बाद से ही गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह से ही गांव के अंदर मुख्य सड़क को जाम कर दिया और सरपंच के घर पर पथराव शुरू कर दिया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा, जिससे गुस्सा और बढ़ गया और गुस्साए ग्रामीणों ने सरपंच के घर के बाहर ही शव को जलाने के लिए लकड़ियां रखनी शुरू कर दी। उनका कहना है कि, जब तक प्रशासन दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। तनावपूर्ण घटना की गंभीरता को देखते हुए कुकडेश्वर पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है। सुबह 11 बजे तक प्रशासन ग्रामीणों को शांत कराने में लगा रहा।
पीड़ित परिवार और ग्रामीणों की मांग है कि, सरपंच और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोके से लकड़िया उठवा ली गई है, जिसके बाद मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिजन राजी हुए जिसके बाद मनासा शासकीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है।