BIG NEWS : नीमच में इन दुकानदारों ने किया नियमों का उल्लंघन, गिरी गाज, और जेब हो गई ढीली, अचानक इस अमले ने दी दबिश, फिर कर डाली ताबड़तोड़ कार्यवाही, पढ़े खबर
नीमच में इन दुकानदारों ने किया नियमों का उल्लंघन
नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा खुले में मांस मछली विक्रय प्रतिबंधित किये जाने के आदेश के पालन में नगर पालिका नीमच द्वारा प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर डॉ. श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव के निर्देश पर खुले में मांस-मछली विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करते हुए बघाना क्षेत्र में तीन व्यवसाइयों के चालान बनाकर 1200 रूपए रूपये वसूले गये।
कार्यवाही हेतु नगर पालिका द्वारा गठित टीम के सदस्यों स्वच्छता पर्यावेक्षक गोपाल नरवले, ऋषि कलोसिया व सादिक खान द्वारा बघाना में तीन स्थानों पर खुले में मांस मछली विक्रय होते पाये जाने पर चालान बनाकर 1200 रूपए रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही व्यवसाइयों को निर्देश दिये गये कि वे खुले में मांस-मछली का विक्रय नहीं करें।