OMG ! अगर आप भी कर रहें है कारों में सफर, और यूज करते है फास्टैग, तो हो जाए सावधान...! कहीं आपके मोबाइल पर तो नहीं पहुंचा ये मैसेज, लिंक अकाउंट से गायब हुए रूपए, निम्बाहेड़ा के नामी डॉक्टर के साथ हुआ वाक्या, पढ़े चौकाने वाली खबर
अगर आप भी कर रहें है कारों में सफर, और यूज करते है फास्टैग, तो हो जाए सावधान...! कहीं आपके मोबाइल पर तो नहीं पहुंचा ये मैसेज, लिंक अकाउंट से गायब हुए रूपए, निम्बाहेड़ा के नामी डॉक्टर के साथ हुआ वाक्या, पढ़े चौकाने वाली खबर
नीमच। (रिपोर्ट- राजू नागदा "दास्सा"/अभिषेक शर्मा)। हाईवे पर मौजूद टोल पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे राहगिरों को काफी इंतजार करना पड़ता है, और साथ ही उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। इसी समस्या के समाधान के लिए टोल वेरियर पर फास्टैग की सुविधा वाहन चालकों के लिए उपलब्ध कराई गई, जिससे उनका समय भी बचें और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना भी ना करना पड़े।
लेकिन बीते दिनों एक ऐसा मामला सामने आया है, जो कि ना सिर्फ चौकाने वाला है, बल्कि इससे वाहन चालकों को रूपयों के संबंध में बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। यह चौकाने वाला मामला बिना टोल पर वाहन पहुंचे खाते से राशि कटने का है, और यह वाक्या एक नामी डॉक्टर के साथ ही हुआ है, जो कि नीमच जिले से सटे राजस्थान के निम्बाहेड़ा का है।
दरअसल, मूलतः राजस्थान के भीलवाड़ा और हाल मुकाम निम्बाहेड़ा निवासी डॉक्टर ए.के. नागौरी के बैंक खाते से अचानक से 65 रूपये कट गए, जिसका मैसेज भी उनके मोबाइल फोन पर पहुंचा। जब उन्होंने मैसेज देखा, तो उसमें टोल से फास्टैग कटने की जानकारी, और टोल टेक्स का नाम अंकित था। हैरानी की बात को यह है कि जिस टोल बेरियर का नाम मैसेज में था। उस टोल बेरियर से ना कभी डॉक्टर गुजरे, और ना ही उनका वाहन।
जब हिन्दी खबरवाला ने डॉक्टर नागौरी से चर्चा कि, तो उन्होंने बताया कि बीती 29 मार्च को वह निम्बाहेड़ा स्थित अपने मकान पर सौ रहे थे, और उनकी कार क्रमांक- आजे.06.सीडी.3698 भी उनके घर के बाहर कवर कर खड़ी थी। इसी दौरान रात करीब 10 बजकर 12 मिनिट पर उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। जब उन्होंने मैसेज को देखा, तो उसमे धनेश्वर टोल बेरियर से उनकी कार गुजरने की एवज में 65 रूपये की राशि पेटीएम अकाउंट से कटने की जानकारी सामने आई। जिस पर वह हैरान रह गए।
चर्चा के दौरान डॉक्टर नागौरी ने स्पष्ट तौर पर कहां कि, जिस धनेश्वर टोल से कार गुजरने और राशि कटने का मैसेज आया। उस टोल से आज तक कभी गुजरे ही नहीं, इनता ही नहीं, उन्होंने कभी इस टोल का नाम तक नहीं सुना। बावजूद इसके पेटीएम से लिंक बैंक खाते से यदि रूपये कट रहे है, तो कहीं ना कहीं टोल बेरियर की फास्ट टैग पर सवालियां निशान भी लगना तय है, या यूं कहा जाए, कि हैकर्स अब ऑन लाइन ठगी का नया जरियां फास्टैग सुविधा को तो नहीं बनाने जा रहें है।