BIG NEWS: गेहूं-सरसों की आड़ में लहलहा रहे थी ये अवैध खेती,​कुकड़ेश्वर पुलिस का एक ही महीने में ये दूसरा बड़ा प्रहार,क्या हैं मामला पढ़े ये खबर

गेहूं-सरसों की आड़ में लहलहा रहे थी ये अवैध खेती,​कुकड़ेश्वर पुलिस का एक ही महीने में ये दूसरा बड़ा प्रहार

BIG NEWS: गेहूं-सरसों की आड़ में लहलहा रहे थी ये अवैध खेती,​कुकड़ेश्वर पुलिस का एक ही महीने में ये दूसरा बड़ा प्रहार,क्या हैं मामला पढ़े ये खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान अंकित कुमार जायसवाल के नेतृत्व में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान के तहत एएसपी नवल सिंह सिसौदिया और प्रभारी एसडीओपी मनासा सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी भीमसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में  पुलिस टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए खेतों में फसलों के बीच छिपाई गई गांजे की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से करीब 3.12 क्विंटल वजनी 10 हजार हरे पौधे जप्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी भीमसिंह सिसोदिया को ​मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि आमद-रगसपुरिया (अमरगढ़) रोड स्थित एक खेत में गेहूं और रायड़े की फसल के बीच अवैध रूप से गांजे की बुवाई की गई है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए कुकड़ेश्वर, मनासा और रामपुरा पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने जब सर्वे क्रमांक 85 पर दबिश दी, तो पत्थर की मेड़ वाले खेत में बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे लहलहाते मिले। जिन्हें पुलिस ने जप्त किया।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी​कुकड़ेश्वर पुलिस ने 5 दिसंबर को भी श्योपुरिया चक्कीवाला क्षेत्र से 15 हजार पौधे (3.25 क्विंटल) जप्त किए गए थे। अब पुलिस द्वारा इस प्रकरण में सर्वे क्रमांक 85 पर स्थित भूमि स्वामी के संबंध में राजस्व विभाग से जानकारी प्राप्त की जा रही है।