NEWS: पहले डिवीजन के सीपीएस पद्धति का तोल शुरू, 23 गांवों के 78 किसानों के तोले जाएंगे डोडे, पढ़े खबर
पहले डिवीजन के सीपीएस पद्धति का तोल शुरू, 23 गांवों के 78 किसानों के तोले जाएंगे डोडे,
नारकोटिक्स विभाग के फर्स्ट डिवीजन के सीपीएस पद्धति से तोल आज से शुरू हो चुका है, जो 28 अप्रैल तक किया जाएगा, जबकि सेकेंड डिवीजन का तोल खत्म हो चुका है, इससे पहले गम पद्धति से तोली हुई अफीम को 20 डिब्बों के स्पेशल ट्रेन से गाजीपुर भेज चुके है, ट्रेन में चित्तौड़गढ़ के दो डिवीजन और भीलवाड़ा डिवीजन की अफीम भेजी गई है, इसमें कुल एक लाख 18 हजार 280 किलो अफीम भेजी गई है,
नारकोटिक्स विभाग द्वारा तोल का काम 5 अप्रैल से शुरू किया गया था, शुरू में गम पद्धति से अफीम का तोल किया गया, आज से फर्स्ट डिवीजन के सीपीएस पद्धति का तोल शुरू हुआ है, यह तोल 28 अप्रैल तक किया जाएगा, विभाग अभी भी बॉक्स ब्लेयर मशीन का इंतजार कर रहा है, लेकिन मशीन जयपुर से अभी तक नहीं भेजी गई है, जबकि डोडो को रखने के लिए विभाग की ओर से थ्रेसर मशीन का यूज किया जा रहा है, डोडो को उसमें पीसकर फिर वेयरहाउस में रखा जा रहा है, आज शनिवार को 23 गांव के 71 किसानों के अफीम डोडे तोले जाएंगे, इसके अलावा इन 7 दिनों में कुल 213 गांव के 842 किसानों के डोडो का तौल होगा,
गम पद्धति से तौले गए अफीम को 20 अप्रैल को ट्रेन से गाजीपुर भेजा गया, इसके लिए 20 डिब्बों के साथ एक स्पेशल ट्रेन को बुक कराया गया, इस स्पेशल ट्रेन में 20 माल बोगी, एक स्लीपर कोच और एक एसएलआर कोच था, इन 20 कोच में 7 कोच चित्तौड़गढ़ के फर्स्ट डिवीजन और भीलवाड़ा डिवीजन के लिए था, जबकि 6 कोच चित्तौड़गढ़ के सेकंड डिवीजन का था, इस ट्रेन में चित्तौड़गढ़ के फर्स्ट और सेकेंड डिवीजन के अलावा भीलवाड़ा डिवीजन की भी अफीम भेजी गई, चित्तौड़गढ़ के थर्ड डिवीजन की अफीम नीमच फैक्ट्री भेजी गई है, यह कड़ी सुरक्षा के साथ चंदेरिया स्टेशन तक अफीम को ट्रकों में लोड कर भेजा गया, चंदेरिया स्टेशन पर खड़ी स्पेशल ट्रेन में ट्रक से अफीम को लोड कर करवाया गया, इस दौरान नारकोटिक्स विभाग के लगभग 19 स्टाफ और 1-4 की दो टुकड़ी में पुलिस के आर्म्स गार्ड मौजूद थे,
तीनों डिवीजन के कुल 118280.970 किलो भरा गया, इसमें फर्स्ट डिवीजन के 5101 कंटेनर में नॉर्मल अफीम, 8 कंटेनर में सस्पेक्टेड किसानों की अफीम और एक कंटेनर में धोई वाली अफीम भरी हुई थी, इन कंटेनर में कुल 40830.290 किलो अफीम भरी हुई थी, इसी तरह, दूसरे खंड में 4335 कंटेनर में नॉर्मल अफीम, तीन सस्पेक्टेड किसानों की अफीम और एक कंटेनर में धोई वाली अफीम भरी हुई थी, इसमें लगभग 34980.660 किलो अफीम भरी हुई थी, भीलवाड़ा डिवीजन के 5519 कंटेनर में नॉर्मल अफीम, दो कंटेनर में सस्पेक्टेड किसानों की अफीम और एक कंटेनर में धोई वाली अफीम भरी थी, इन कंटेनर में 42393.410 किलो अफीम भरी हुई थी, इस बार धोई वाली अफीम 54.91 किलो थी,
चित्तौड़गढ़ के पहले डिवीजन के किसानों को अब तक अफीम के बदले में पांच करोड़ 68 लाख 81 हजार 519 रुपयों का भुगतान कर दिया गया है, इसी तरह सेकंड डिवीजन में पांच करोड़ 34 लाख 96 हजार 900 रुपयों का भुगतान हो चुका है, दूसरे खंड में सीपीएस पद्धति का तौल भी हो चुका है, कुल 101 गांव के 501 किसानों से डोडे लिए जा चुके हैं, विभाग ने किसानों से 32510.700 किलो डोडे ले लिए हैं, इसके बदले में किसानों को 65 लाख 21 हजार 140 रुपयों का भुगतान किया जा चुका है,