BIG NEWS : पिपलियामंडी के फाटक क्षेत्र में चोरो की दस्तक,बनाया मोटर रीवाइंडिंग दुकान को निशाना,ले उड़े हजारो का ये माल,पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी के फाटक क्षेत्र में चोरो की दस्तक,बनाया मोटर रीवाइंडिंग दुकान को निशाना,ले उड़े हजारो का ये माल

BIG NEWS : पिपलियामंडी के फाटक क्षेत्र में चोरो की दस्तक,बनाया मोटर रीवाइंडिंग दुकान को निशाना,ले उड़े हजारो का ये माल,पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी के फाटक क्षेत्र ब्रिज के नीचे  स्थित संजय मोटर रीवाइंडिंग की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़ के  चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 

दुकानदार संजय सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने दुकान की पिछली दीवार तोड़कर भीतर घुसपैठ की और तांबे के तार व केबल लेकर फरार हो गए। सुबह करीब 8 बजे जब संजय सैनी ने दुकान खोली तो चोरी का पता चला। उनका कहना है कि चोरों ने लगभग 20 हजार रुपये मूल्य का तांबे का तार और करीब 300 फीट तांबे की केबल चुरा ली है। उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय चौकी पुलिस को कर दी है।