LOKSABHA ELECTION RESULTS : एमपी-राजस्थान की कई सीटों के रुझान भी आएं सामने, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, तो विदिशा से X-CM शिवराज आगे, जाने कौन, कहां किस पर भारी, पढ़े ये खबर

एमपी-राजस्थान की कई सीटों के रुझान भी आएं सामने, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, तो विदिशा से X-CM शिवराज आगे, जाने कौन, कहां किस पर भारी, पढ़े ये खबर

LOKSABHA ELECTION RESULTS : एमपी-राजस्थान की कई सीटों के रुझान भी आएं सामने, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, तो विदिशा से X-CM शिवराज आगे, जाने कौन, कहां किस पर भारी, पढ़े ये खबर

नीमच। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान के बाद आज 4 जून को देशभर में मतगणना हो रही है। इस दौरान मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ देशभर से चुनावी नतीजे सामने आने लगे है। प्रदेश के मध्य प्रदेश और राजस्थान में मौजूद हमारे रिपोर्टर पल-पल की अपडेट दे रहे है। 

ऐसे में देवास लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को 1 लाख 19 हजार 790 वोट मिले है, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 73 हजार 247 वोट मिले है। इस मान से बीजेपी प्रत्याशी 46 हजार 473 वोटों से आगे चल रहे है। गुना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 85 हजार 746 वोटों से आगे चल रहे है। 

चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की बात की जाएं तो यहां भापजा प्रत्याशी सी.पी जोशी 19 हजार 576 वोटों से आगे चल रहे है। उज्जैन लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को 26 हजार 415 वोट मिले है, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार को 14 हजार 778 वोट मिले, इस मान से अनिल फिरोजिया 11 हजार 637 वोटों से आगे चल रहे है। 

इंदौर से शंकर लालवानी एक लाख 75 हजार वोटों से आगे चल रहे है। यहां नोट पर 30 हजार वोट गिरे है। वहीं विदिशा संसदीय क्षेत्र से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चैहान 1 लाख 47 हजार वोटों से आगे चल रहे है, और 21 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। वहीं मंदसौर संसदीय क्षेत्र में सुधीर गुप्ता 63 हजार 683 वोटों से आगे चल रहे है।