NEWS: जिला पंचायत सदस्य बाहेती ने किसानों-आमजन की समस्याओं के हक में उठाई आवाज, प्रशासन को कराया अवगत, सोसायटियों पर नगद में नहीं मिल रही खाद, तो बिल से उपभोक्ताओं को ये परेशानी, पढ़े खबर

जिला पंचायत सदस्य बाहेती ने किसानों-आमजन की समस्याओं के हक में उठाई आवाज, प्रशासन को कराया अवगत, सोसायटियों पर नगद में नहीं मिल रही खाद, तो बिल से उपभोक्ताओं को ये परेशानी, पढ़े खबर

NEWS: जिला पंचायत सदस्य बाहेती ने किसानों-आमजन की समस्याओं के हक में उठाई आवाज, प्रशासन को कराया अवगत, सोसायटियों पर नगद में नहीं मिल रही खाद, तो बिल से उपभोक्ताओं को ये परेशानी, पढ़े खबर

नीमच। कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती लगातार किसानों और आमजन की समस्याओं को उठा रहे हैं। गुरूवार को बाहेती जिला कलेक्टर कार्यालय में एडीएम नेहा मीणा एवं एसडीएम ममता खेड़े से नीमच के शहर के बिजली उपभोक्ताओं एवं किसानों के साथ मुलाकात कर किसानों और आमजन की समस्याओं से अवगत कराया और शीघ्र समाधान करने की मांग की। जिसमें खासकर बाहेती सोसायटियों पर किसानों को नगद राशि देने पर भी खाद नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा गांवों में खपत से अधिक बिजली बिल ग्रामीणों को मिल रहे तथा ई-बिल की दिक्कतों ने शहरी क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया है। 

जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने जिला प्रशासन को बताया कि, यूरिया एवं डीएपी खाद पूर्व में सहकारी समितियां नगद विक्रय भी करती थी, लेकिन वर्तमान में यूरिया व डीएपी खाद सहकारी समितियों ने नगद विक्रय करना बंद कर दिया है, जिससे छोटे किसानो के सामने बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है। सहकारी समितियों नगद खाद विक्रय बंद होने से बाजार में यूरिया 350 रूपए प्रति बेग एवं डीएपी 2000 रूपए प्रति बैग से अधिक में किसान को खरीदना पड़ रहा है। जो की वास्तविक मूल्य से बहुत ज्यादा है। ऐसे में प्रशासन शासन स्तर पर चर्चा कर इस समस्या का निराकरण कराए और किसानों को सोयायटी से नगद राशि लेकर खाद्य विक्रय की व्यवस्था प्रारंभ कराए। 

फसल बीमा क्लेम की अवधि बढाए-

बाहेती ने कलेक्टर को अवगत कराया कि, गत दिनों अति वर्षा से सोयाबीन की फसल में भारी नुकसान पहुंचा है । अधिकतर किसान जानकारी के अभाव मे फसल बीमा कम्पनी को प्रारंभिक 72 घंटे में सूचना नहीं दे पाएं हैं, जिसके कारण उनका बीमा क्लेम नहीं हो पाया है, जबकी नुकसान लगभग 70 फीसदी किसानों को हुआ है। ऐसे में जिले में फसल बीमा के लिये अधिकृत एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी के अधिकारियों से चर्चा कर फसल बीमा क्लेम करने की अवधि को बढ़ाया जाए। ताकि किसानों को लाभ मिल सके एवं किसानों से किसी भी राष्ट्रीयकृत अथवा सहकारी बैंक ने फसल बीमा क्लेम फार्म नहीं लिया है। इसकी भी अवधि बढाई जाए। फसल बीमा क्लेम में पुरे जिले को 1.36 लाख किसानों में से महज 4000 किसान ही बीमा क्लेम कर पाएं है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में 5 गुना अधिक आए विद्युत बिल-

बाहेती ने ग्रामीण क्षेत्र में इस माह विद्युत बिलों में भारी राशि के बिल आए हैं। कई किसानों के बिल गत माह 500 रू के मुकाबले में 18000 रूपए तक के बिल आए हैं, जिनकी जांच आवश्यक है। नीमच विकासखण्ड के ग्राम छाछखेडी व आसपास ग्राम पंचायतों में पुरे गांव के 70 फीसदी से अधिक के बिल पाँच गुना तक आये हैं, जो की तर्क संगत नहीं है। विद्युत विभाग के इन  बिलों की शीघ्र जांच करवा कर किसानों को राहत प्रदान की जाए। 

ई-बिल की दिक्कतों को दूर किया जाए-

वर्तमान में नीमच शहर में विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को ई-बिल मोबाईल पर एसएमएस द्वारा भेज रहा है। ई-बिल का प्रयोग नीमच शहर के लिये नया है। ई-बिल में उपभोक्ताओं को कितनी बिजली खपत हुई है। इसकी जानकारी भी नहीं दी जाती है। साथ ही जानकारी के अभाव एवं सायबर अपराध के डर से कई उपभोक्ताओं ने बिजली बिल समय पर जमा नहीं करवा रहे हैं। ऐसे में विद्युत विभाग ई-बिल देने से पूर्व उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी देंऔर ई-बिल में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों को दूर करें। बाहेती ने इनके अतिरिक्त जिले की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा कर समाधान की मांग की है।