श्रीसांवलिया जी का डेढ़ महीने बाद खुला भंडारा:सात करोड़ से ज्यादा की राशि निकली, आज खेला जाएगा फागोत्सव.....
श्रीसांवलिया जी का डेढ़ महीने बाद खुला भंडारा
श्री सांवलिया जी मंदिर में सोमवार को पूर्णिमा पर भंडारा खोला गया। भंडारे से निकली राशि की पहले चरण में सात करोड़ 15 लाख 10 हजार रुपए की गिनती हुई है। होली के पर्व के कारण डेढ़ महीने के बाद भंडारा खोला गया। अगली गिनती 9 मार्च को की जाएगी।
मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर में डेढ़ महीने बाद होली के पर्व पर दानपेटी खोली गई। दानराशि की पहले दिन सात करोड़ 15 लाख 10 रुपयों की गिनती हुई है। इस दौरान मंदिर मंडल के सीईओ और नवनियुक्त एडीएम अभिषेक गोयल भी मौके पर मौजूद थे। भंडारा राजभोग आरती के बाद सभी बोर्ड मेंबर और बैंक कर्मचारियों के सामने खोला गया। लगभग डेढ़ सौ से भी ज्यादा बैंक कर्मचारियों और मंदिर के कर्मचारियों ने मिलकर गिनती की है। अगली गिनती 9 मार्च को की जाएगी। होली पर होने वाले भीड़ को देखते हुए भंडारे की राशि की गिनती नहीं होगी।
आज मनाया जायेगा फागोत्सव
श्री सांवलिया जी मंदिर के परिसर में फागोत्सव पर्व । इसी के साथ ठाकुर जी की शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलेगी जो पूरे गांव का भ्रमण कर शाम को 4 बजे मंदिर पहुंचेगी। मंदिर में इस दौरान आकर्षक लाइट डेकोरेशन भी किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, शंभू सुथार, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर उपस्थित थे।