BIG NEWS: देर रात का समय, सूनी दूकान में पड़ी चोरों की नजर, फिर दिया इस वारदात को अंजाम, FIR के बाद हरकत में आई पुलिस, तीन आरोपी गिरफ्तार, मामला- चित्तौड़गढ़ जिले का, पढ़े खबर
देर रात का समय, सूनी दूकान में पड़ी चोरों की नजर, फिर दिया इस वारदात को अंजाम, FIR के बाद हरकत में आई पुलिस, तीन आरोपी गिरफ्तार, मामला- चित्तौड़गढ़ जिले का, पढ़े खबर
चित्तौड़गढ़। एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि, दिनांक 18 सितम्बर को प्रार्थी मानव जैन पिता पवन कुमार जैन (29) निवासी आर.के. कालोनी निम्बाहेडा ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश की। जिसमे उसने बताया कि, दुकान केंची चौराहा पर मानव ट्रेंडिग कम्पनी के नाम से है। जिसमें किराना सम्बन्धी सभी सामग्री का व्यापार होता है। पिछले 1 साल से जोधपुरी ब्राण्ड की मिर्ची का होलसेल का कार्य कर रहे है। दिनाक- 17 सितम्बर को मेरी दुकान पर रखे मिर्ची के थेले करीबन 5 से 7 कट्टे कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया।
जब में घर से दुकान पर आया और मैने जांच की तो पाया की करीब 5 से 7 कट्टे गायब थें। मेरी दुकान से पुर्व में भी मिर्ची के कटटे चोरी हुए हैं। करीब 01 लाख का माल चोरी हुआ। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 536/22 धारा 380 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान सूरज कुमार स.उ.नि. थाना कोतवाली निम्बाहेडा के जिम्मे किया गया।
एसपी राजन दुष्यन्त ने मामले की घटना का शीध्र खुलासा करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर अर्जुन सिंह शेखावत एएसपी व आशीष कुमार वृताधिकारी वृत के सुपरविजन में कोतवाली थानाधिकारी कैलाश सोनी द्वारा अनुसंधान अधिकारी सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की।
उक्त टीम द्वारा आसूचना संलग्न कर संदिग्ध कैलाश पिता शम्भुलाल अहीर (25) निवासी निम्बाहेडा, अब्दुल रशीद पिता अब्दुल अजीज मुसलमान (35) निवासी निम्बाहेडा, सनवर हुसैन भिस्ती पिता छोटे खां मुसलमान (42) निवासी निम्बाहेडा को डिटेन कर मामले के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की, तो वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों की सूचना पर प्रकरण हाजा का मशरूका माल जोधपुरी ब्रांड लाल मिर्ची पाउडर के 4 प्लास्टिक के कट्टों में स्थित 88 पेकेट बरामद कर जब्त किये। अभियुक्तगणों को बाद तफतीश दिनांक 19 सितम्बर को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया।