NEWS: जिला पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटी कराएं तामील, आदतन अपराधियों की चैकिंग भी, पढ़े खबर

जिला पुलिस की कॉम्बिंग गश्त

NEWS: जिला पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटी कराएं तामील, आदतन अपराधियों की चैकिंग भी, पढ़े खबर

नीमच। लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऐसे आरोपी जो लम्बे समय से अपराध कारित कर फरार चल रहे है, उनकी धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चोकी प्रभारियों को दिनांक- 4 अप्रैल की दरम्यानी रात्रि में अभियान के तहत कॉम्बिग गश्त कर गश्त के दौरान अधिक से अधिक कार्यवाही के निर्देश दिये।

एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन में, एएसपी नवल सिंह सिसौदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन, जावद एसडीओपी निलेश्वरी डाबर, मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए 69 स्थाई वारण्ट, 36 गिरफ्तारी वारण्ट, 04 फरारी वारण्ट पुलिस द्वारा तामील कराया गया है। जिसमें कई ईनामी बदमाश शामिल है। पुलिस द्वारा गश्त के दौरान गुण्डा लिस्ट में लाए गये, 48 गुण्डा, 41 हिस्ट्रीशीटर एवं 04 जिला बदर व्यक्तियों को पुलिस द्वारा चैक किया गया, इसी तारतम्य में चैकिंग के दौरान आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 13 प्रकरणों, शस्त्र के अंतर्गत 06 प्रकरणों, जुआ, सट्टा अधि. के अंतर्गत 04 प्रकरणों की कार्यवाही की।

चैकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस द्वारा 95 प्रकरणों में चालानी कार्यवाही करते हुए 44900 रू. शमन शुल्क एवं अन्य थानो पर 107 प्रकरणों में 49000 रू. शमन शुल्क राशि वसूल की। उक्त कार्यवाही में जिला पुलिस बल नीमच के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा है। 

नोट- 

चुनाव के दौरान इस प्रकार की कार्यवाहियों लगातार जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा आमजनता से अपील की जाती है कि, फरार चल रहे आरोपियों एवं अनैतिक गतिविधियों की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस तक पहुँचाए। उनकी पहचान गोपनीय रखी जावेगी।