OMG: गर्मी की शुरूआत, और ग्राहक ने दुकानदार से मांगी कुल्फी, रूपये देने की एवज में पकड़ी फेट, फिर मामला पहुंचा जीरन थाने, पढ़े ये खबर
गर्मी की शुरूआत, और ग्राहक ने दुकानदार से मांगी कुल्फी, रूपये देने की एवज में पकड़ी फेट, फिर मामला पहुंचा जीरन थाने, पढ़े ये खबर
नीमच। बीते रविवार को जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम हरवार स्थित एक किराना दुकान संचालक के साथ वहीं के रहने वाले एक युवक ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी। जिसके बाद पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार ग्राम हरवार बस स्टेण्ड पर स्थित नाकोड़ा किराना स्टोर के संचालक गौरव पिता प्रकाशचंद्र जैन 30 साल द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें बताया कि दिलखुश पिता रामनिवास जाट निवासी ग्राम बोरी राजस्थान, हाल मुकाम ग्राम हरवार बीती रात मेरी दुकान आया।
जहां उसके द्वारा मुझसे कुल्फी मांगी गई जो मेरे द्वारा उसे दे दी गई। बाद में बदले में मैंने जब उससे कल्फी के पैसे मांगे तो वह गुस्से में आ गया और मेरे साथ गाली गलौच करते हुए झूमा झटकी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उसने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़त की शिकायत पर जीरन पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया।