NEWS: चोरों ने भगवान के घर को बनाया निशाना, ताले तोड़कर ले गए चांदी के आभूषण व हजारों की नगदी, पढ़े खबर

चोरों ने भगवान के घर को बनाया निशाना,

NEWS: चोरों ने भगवान के घर को बनाया निशाना, ताले तोड़कर ले गए चांदी के आभूषण व हजारों की नगदी, पढ़े खबर

चीताखेड़ा। इन दिनों अज्ञात बदमाश आएं दिन अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, पुलिस का जरा भी खोफ नहीं है, आमजन किसानों के खेतों पर ट्यूवेलों और कुओं में लगी विद्दुत मोटरों की केबीलों की चोरी करने की वारदातें तो हो ही रही पर शातिरों ने देवी-देवताओं को भी नहीं छोड़ा, मंदिर के ताले चटका कर चांदी के आभूषण सहित हजारों रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया है,

उल्लेखनीय है कि जीरन थाना क्षेत्र के गांव राबडिया में बांकेश्वरी माता जी मन्दिर का अज्ञात बदमाशों द्वारा 10-11 अगस्त की मध्य रात्रि में ताला तोड़कर लगभग 10 किलो वजनी चांदी के 60 छत्र और मंदिर में लगा दान पात्र (भंडार) का ताला तोड़कर हजारों रुपए चोरी कर भाग गए, अज्ञात बदमाश एवं चोर आए दिन एक के बाद एक अलग-अलग गांवों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है,

चीताखेड़ा में भी गत 9-10 अगस्त की रात्रि में किसानों के खेतों पर ट्यूवेलों और कुओं में लगी विद्युत मोटरों की केबीलों को ले उड़े है, दुसरे ही दिन राबडिया के  मंदिरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना, राबडिया मंदिर में हुई चोरी की वारदातों की सुचना मिलते ही जीरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाया, हुई चोरी की वारदात के मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है,