NEWS: लाडली लक्ष्मी 2.0 : CM शिवराज ने किया योजना का शुभारंभ, नीमच विधायक परिहार के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर

लाडली लक्ष्मी 2.0 : CM शिवराज ने किया योजना का शुभारंभ, नीमच विधायक परिहार के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर

NEWS: लाडली लक्ष्मी 2.0 : CM शिवराज ने किया योजना का शुभारंभ, नीमच विधायक परिहार के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार 8 मई को भोपाल से लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 की शुरुआत की। नीमच जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रधान अवंतिका जाट, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा, जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का आयोजन जिले में ग्राम पंचायतों तथा जनपद मुख्यालय, नगरीय निकाय स्तर, ग्राम पंचायत स्तर भी आयोजित किया गया, और भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा तथा सुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने कन्यापूजन कर किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक परिहार ने लाडली लक्ष्मी को बधाइयां देते हुए कहा कि, आप सब खूब पढ़े, आगे बढे, देश का नाम रोशन करे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सोच के कारण बेटियों का सम्मान बढ़ा हैं। वे आगे बढ़ रही हैं। जिस घर में बेटी जन्म लेती है, वह जन्म के साथ ही लखपति बन जाती है, घर में शांति, सम्मान में बढोत्तरी हो जाती है। हम सब उनके विकास में साथ है। 

कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कि, यह प्रदेश की सर्वाधिक लोकप्रिय योजना है, जिसका डंका पूरे देश में बज रहा है, पूर्व में कुप्रथा के कारण समाज में बेटियों को पर्याप्त सम्मान नही मिल पाता था, प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच एवं योजनाओं के कारण परिस्थितियों में परिवर्तन हुआ है, अब बेटियां आगे बढ़ रही हैं।

कार्यक्रम में अतिथियों ने लाडली लक्ष्मियों को लाडली लक्ष्मी योजना के लाभपत्र भी वितरित किए, और विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाली प्रतिभावान लाडली लक्ष्मियों का सम्मान भी किया। प्रारंभ में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय भारद्वाज ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पहारो से  स्वागत किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण अधिकारी कर्मचारी मीडिया कर्मी पत्रकार गण एवं बड़ी संख्या में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाभान्वित लाडली लक्ष्मियां एवं उनके माता-पिता उपस्थित रहें।