BIG BREAKING: खाकी के गिरफ्त से भागा तस्कर छिदरसिंह, घटना पिपलियामंडी रेलवे फाटक की, नीमच-मंदसौर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, मनासा पुलिस ने NDPS एक्ट में किया था गिरफ्तार, पढ़े खबर

खाकी के गिरफ्त से भागा तस्कर छिदरसिंह, घटना पिपलियामंडी रेलवे फाटक की, नीमच-मंदसौर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, मनासा पुलिस ने NDPS एक्ट में किया था गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG BREAKING: खाकी के गिरफ्त से भागा तस्कर छिदरसिंह, घटना पिपलियामंडी रेलवे फाटक की, नीमच-मंदसौर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, मनासा पुलिस ने NDPS एक्ट में किया था गिरफ्तार, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर/अभिषेक शर्मा

नीमच/मंदसौर। दोनों जिलो के बीच से निकलकर इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां खाकी को ही चकमा देकर एक तस्कर पुलिस वैन में से फरार हो गया। जिसके बाद आरोपी की तलाश में फिर से पुलिस की टीमे जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार मनासा पुलिस द्वारा बीते दिनों एक बड़ी कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया था, और मौके से आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया, और पकड़े हुए आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस रविवार को मंदसौर जिले में लेकर पहुंची। जहां से लौटते समय एकाएक कहानी में ट्विस्ट आ गया। 

पुलिस वाहन जैसे ही रोड़ के राजा से पिपलियामंडी रेलवे फाटव के यहां पहुंचा। इसी बीच आरोपी छिदरसिंह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमें में भगदड़ मच गई, और मनासा पुलिस के साथ पिपलियामंडी पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुट गई।