NEWS: जाजू गर्ल्स कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन, बाल अधिकार एवं संरक्षण के संबंध में दी जानकारी, क्यों चलाया हस्ताक्षर अभियान, पढ़े खबर

जाजू गर्ल्स कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन, बाल अधिकार एवं संरक्षण के संबंध में दी जानकारी, क्यों चलाया हस्ताक्षर अभियान, पढ़े खबर

NEWS: जाजू गर्ल्स कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन, बाल अधिकार एवं संरक्षण के संबंध में दी जानकारी, क्यों चलाया हस्ताक्षर अभियान, पढ़े खबर

नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका एवं आगाज इंटर्न श्रद्धा सोलंकी द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोनिका चौहान के नेतृत्व में बाल अधिकार एवं संरक्षण के बारे में महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन कराया गया। 

जिसमें उपस्थित छात्राओं को बच्चों के जीवन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार एवं चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य करवाना दंडनीय अपराध हैं। कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है, या बच्चों से जबरन काम करवाता है तो उसके लिए सजा का प्रावधान है, आदि के संबंध में जानकारी दी। 

बाल लेंगिग शोषण पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं से बढ़-चढ़कर हस्ताक्षर करवाए गए एवं अन्य लोगों के बीच भी पहुंचकर लोगों के हस्ताक्षर लिए गए। एवं जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रितु पुनर, आराधना राठौर और प्रार्थना राठौर का सहयोग रहा।