NEWS : रतलाम के लक्ष्य ने जबलपुर में रचा इतिहास, उज्जैन संभाग टीम को दिलाया स्टेट चैंपियनशिप खिताब, मैदान में कुछ यूं दिखाया अपना हुनर, पढ़े खबर
रतलाम के लक्ष्य ने जबलपुर में रचा इतिहास
मंदसौर/रतलाम। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा बास्केटबॉल प्रतियोगिता वर्ष 2025 का आयोजन दिनांक 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक जबलपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में रतलाम नगर निगम बास्केटबॉल कॉरपोरेशन के उभरते हुए खिलाड़ी लक्ष्य शाह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। लक्ष्य शाह साईं इंटरनेशनल स्कूल रतलाम के कक्षा 8वीं के मेधावी छात्र हैं। उन्होंने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए एसजीएफआई स्टेट चैंपियनशिप में विजेता (विनर) बनकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है!

लक्ष्य का चयन पहले जिला स्तर, फिर संभाग स्तर, और अंततः स्टेट स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए हुआ। अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर लक्ष्य का चयन उज्जैन संभाग टीम में किया गया था। उज्जैन संभाग की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन तालमेल और जोश दिखाया, और सभी संभागों की टीमों को एकतरफा मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई।फाइनल मैच में उज्जैन संभाग टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ग्वालियर संभाग टीम को 16 पॉइंट के अंतर से पराजित किया और स्टेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

टीम में लक्ष्य शाह ने पॉइंट गार्ड और पोस्ट गार्ड की भूमिका निभाते हुए टीम को कई महत्वपूर्ण स्कोर दिलाए। उनके शानदार खेल और रणनीतिक नेतृत्व ने टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। विजेता टीम को प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता शील्ड और मेडल प्रदान किए गए। लक्ष्य शाह के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रतलाम बास्केटबॉल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सुशील अजमेरा, सचिव सुरेंद्र सिंह धीमान, वरिष्ठ सदस्य सुनील दुबे, देवेन्द्र वाधवा सहित समस्त निगम पदाधिकारियों ने लक्ष्य शाह को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।
