BIG BREAKING: मल्हारगढ़ पुलिस की नाकाबंदी, और सामने से आती पिकअप, तस्करों की खाकी पर पड़ी नजर, तो लगाई दौड़, फिर वाहन की तलाशी में खुला राज...! अब इनके खिलाफ FIR, पढ़े ये खबर
मल्हारगढ़ पुलिस की नाकाबंदी, और सामने से आती पिकअप, तस्करों की खाकी पर पड़ी नजर, तो लगाई दौड़, फिर वाहन की तलाशी में खुला राज...! अब इनके खिलाफ FIR, पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले की मल्हारगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने एक पिकअप से 2 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को रात मल्हारगढ़ पुलिस को मुखबीर की सूचना मिली थी। जिस पर थाना प्रभारी राजेंद्र पंवार के नेतृत्व में पुलीस टीम ने बोतलगंज के शामिल नाकाबंदी की और नारायणगढ़ की और से आ रहे एक पिकअप वाहन को घेराबंदी करते हुए रोकने का प्रयास किया। इसी बीच पिकअप चालक और अन्य साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
जिसके बाद पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमे कुल 2 क्विंटल 34 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पाया गया। जिसे पुलिस ने विधिवत जब्त किया। अब पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।