NEWS: पिपलियामंडी में कबीर महोत्सव एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन, कई राज्यों के कलाकार भजनों की देंगे प्रस्तुति, जाने कब होगा विशेष कार्यक्रम, पढ़े खबर

पिपलियामंडी में कबीर महोत्सव एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन, कई राज्यों के कलाकार भजनों की देंगे प्रस्तुति, जाने कब होगा विशेष कार्यक्रम, पढ़े खबर

NEWS: पिपलियामंडी में कबीर महोत्सव एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन, कई राज्यों के कलाकार भजनों की देंगे प्रस्तुति, जाने कब होगा विशेष कार्यक्रम, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर  

पिपलिया मंडी। सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक धार्मिक की नगरी पिपलिया मंडी में दिनांक- 24 फरवरी को विशाल भजन संध्या एवं कबीर महोत्सव का आयोजन नगर के गांधी चौराहे के पीछे झीन मैदान पिपलिया मंडी में आयोजित होगा। 

उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए अशोक खिंची ने बताया कि, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल कबीर महोत्सव एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन अंतरराष्ट्रीय कबीर भजन गायक पद्मश्री प्रह्लाद सिंह टिपानिया के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय मालवा कबीर यात्रा के दौरान के दिनांक 24 फरवरी को पांच राज्यों के ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा अपनी सुमधुर वाणी से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 

कार्यक्रम के चलते शाम 5 बजे पोरवाल धर्मशाला से बैंड-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी। जो कि मुख्य कार्यक्रम स्थल झीन मैदान में सर्वधर्म समभाव, सामाजिक सद्भावना के रूप में पहुंचेगी। अन्तरराष्ट्रीय कबीर भजन गायक पदम्श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया, हरप्रीत सिंह गोवा, मुरालाल मारवाड़ा कच्छ गुजरात, हेमराज गोयल पाली राजस्थान, तापस उपाध्याय भोपाल, गीता बेन पराग देवास एवं द कबीर स्टूडियो इंदौर कबीर परिहार द्वारा  विशाल भजन संध्या में शानदार प्रस्तुतियां दी जावेगी।  

विशाल भजन संध्या समिति संयोजक शान्तिलाल मालवीय मंदसौर, सहसंयोजक रामरतन आटेला अध्यक्ष पंकज पितलिया, उपाध्यक्ष दिनेश पोरवाल, किशोर रोचानी, कोषाध्यक्ष महेश पाटीदार, सचिव प्रहलाद परिहार, सहसचिव जगदीश मालवीय, महासचिव बलराम सोलंकी, अनिल बोराना, संदीप भुत, भरत जोशी संगठन मंत्री पंकज बोराना, कन्हैयालाल पाटीदार, दिनेश गुप्ता, हरिप्रसाद गहलोत आदि अनेक सदस्यों द्वारा नगर के समस्त धर्म प्रेमियों से भजन संध्या एवं शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म का लाभ लेने की अपील की।