NEWS: अहीर समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, बघाना में निकलेगा भव्य चल समारोह, ये रहेंगे आकर्षण का केंद्र, पढ़े खबर
अहीर समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व, बघाना में निकलेगा भव्य चल समारोह, ये रहेंगे आकर्षण का केंद्र, पढ़े खबर
रिपोर्ट- महेंद्र अहीर
नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 19 अगस्त शुक्रवार को आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अहीर समाज बघाना द्वारा राधा कृष्ण मंदीर पर सुबह 8:00 बजे अभिषेक किया जाएगा। जिसके बाद सुबह 9 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी।
फिर दोपहर 2 बजे कृष्णा चौक से भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। जिसमें भगवान श्री कृष्ण की पालकी, भव्य शाही सवारी एवं बालिकाओं द्वारा गरबा नृत्य चल समारोह में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा राधा-कृष्ण के रथ की सवारी, समाज के अखाड़े, ढोल और लेजम सहित बैंड-बाजे इस भव्य चल समारोह में चार चांद लगाएंगे।
चल समारोह अहीर मोहल्ला स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से शुरू होकर, गली नंबर- 2 से होते हुए फतेह चौक, होली चौक, नया बाजार, गणेश स्कूल से होते हुए श्री कृष्ण आनंद धाम परिसर पहुंचेगा। जहां भगवान की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा।
अतः सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध है कि, अधिक से अधिक संख्या में सफेद पोशाक कुर्ता पजामा, धोती पजामा पहनकर पधारे, व भगवान श्री कृष्ण के दर्शन लाभ प्राप्त करें, एवं कार्यक्रम को सफल बनावे।