NEWS : कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे मोड़ी गांव, धूमधाम से मनाई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती, जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया बोले- बाबा साहब द्वारा प्रदत्त संविधान की रक्षा कर सकती है कांग्रेस, पढ़े खबर

कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे मोड़ी गांव

NEWS : कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे मोड़ी गांव, धूमधाम से मनाई डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती, जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया बोले- बाबा साहब द्वारा प्रदत्त संविधान की रक्षा कर सकती है कांग्रेस, पढ़े खबर

नीमच। अनुसूचित जाति बाहुल गांव मोड़ी में जावद ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती बड़ी धूमधाम से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई। 

सर्वप्रथम जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, प्रदेश कांग्रेस सचिव सत्यनारायण पाटीदार, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राव, अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष माधवलाल मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि गोपाल भाई द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ नेता राधेश्याम दमामी, दिनेश लाड, माधवलाल मेघवाल, गोपाल भाई द्वारा किया गया। 

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि देश के वर्तमान हालत गंभीर है। बाबा साहब ने शोषितों, पीडितों, को आरक्षण का अधिकार दिलाकर राजनैतिक सामाजिक संरचना से वंचित समाज को देश की मुख्य धारा में ला खड़ा किया। भाजपा द्वारा बाबा साहब द्वारा रचित संविधान को बदलकर मनुवृति वाला संविधान लाना चाहती है ताकि अनुसूचित जाति व जनजातियों का मिलने वाला आरक्षण का अधिकार समाप्त करना चाहती है। कांग्रेस इस आरक्षण को कभी भी समाप्त नहीं होने देगी। हमारे नेता राहुल गाँधी और कांग्रेस सविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। 

सभा को प्रदेश सचिव कांग्रेस सत्यनारायण पाटीदार, सेवादल जिलाध्यक्ष गजेन्द्र यादव अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश राव, दिनेश भाई ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम दमामी ने व आभार ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष माधवलाल मेघवाल ने माना।