BIG NEWS : खूलेआम लूटपाट और मारपीट की घटनाएं, पुलिस की कार्यप्रणाली के विरूद्ध जन आक्रोश, कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार के गंभीर आरोप- बोले भाजपा के जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता से हालात बदतर, पढ़े खबर
खूलेआम लूटपाट और मारपीट की घटनाएं

नीमच/सिंगोली। 13 मार्च की रात्रि नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र के ग्राम कच्छाला में संतो के साथ हुई घटना ने झकझोर के रख दिया नीमच जिले में जो पहले कभी नहीं हुआ वो घटना देखने को मिली। जैन समाज में पुलिस की कार्यप्रणाली के विरूद्ध गहन आक्रोश पनप चुका है। इस घटना की चारो और निंदा हो रही है। कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव व जावद के पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि सिंगोली और रतनगढ क्षेत्र की पुलिस को आमजनता व साधु संतो के साथ होने वाली घटना से कोई मतलब नहीं रहता है उन्हें तो ऐसे कामों में रूचि होती है जिससे उनका आर्थिक स्वार्थ सिद्ध हो सके।
सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि सिंगोली के ग्राम कच्छाला में विहार के बाद मंदिर पर रूके जैन साधु संतो के साथ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया हमला भी ऐसा कि दिल दहल जाये। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा के राज में अब सांधु संत मुनिश्री भी सुरक्षित नहीं है। पाटीदार ने कहा कि वे बीते कई समय से सिंगोली और रतनगढ पुलिस की नाकामी के विरूद्ध आवाज उठाते आ रहे है लेकिन भाजपा के जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में उनके हौंसले बुलंद हो रहे है। हालात ये हो रहे है कि सिंगोली व रतनगढ थाना क्षेत्रों में पूर्व में खुलेआम कई लूटपाट और चोरी की कई घटनाये हो चुकी है महिलाये सुरक्षित नही है महिलाओं के साथ भी खुलेआम लूट की घटनायें हो चुकी है। एक का भी पर्दाफाश नहीं कर पाई है। यहां की पुलिस को किसी भी घटना को लेकर ईमानदारी से कार्य करते हुए नहीं देखा गया है। यदि पूर्व में हुई घटना को गंभीरता से लेकर सिंगोली व रतनगढ की पुलिस ईमानदारी से कार्य करती और पूर्व में हुई घटनाओं में लूटपाट व चौरी करने वाले को पहले ही पकड़ लेती और घटना का पर्दाफाश कर देती तो शायद जैन साधु संतो के साथ ये घटना घटित नहीं होती।
पाटीदार ने कहा कि जैन समाज के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधियों ने व जैन बंधुओं ने भी घटना के तुरंत बाद जब समाज बंधु सिंगोली थाने पहुंचे तो वहां पुलिस का अव्यवहारिक माहौल देखने को मिला। सिंगोली पुलिस की घटना के बाद अव्यवहारिक कार्यप्रणाली को लेकर जैन समाज ने आक्रोश जताया है। जैन समाज के प्रतिनिधियों व समाजबंधुओं ने जैन सांधु संतो के साथ हुई घटना को लेकर तत्समय कोई रूचि नहीं लेने और अपेक्षित सहयोग नहीं देने के साथ ही पुलिस की वाणी व्यवहार भी गलत रहा ऐसा आरोप लगाया वहीं जैन समाज बंधुओं ने सिंगोली पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग की है कि ऐसे लापरवाह पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध तत्काल एक्शन ले।
काँग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि भाजपा के राज में आमजनता तो पीडा भोग ही रही है अब साधु संत भी सुरक्षित नहीं है। भाजपा के राज में उनके जनप्रतिनिधि बेलगाम हो चुके है वे सत्ता के मद में इतने चूर हो चुके है कि उन्हें यह पता ही नहीं चल पा रहा है कि उनके क्षेत्र में हो रही घटनाओं से आमजन दहशत में जी रहे है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में सिंगोली व रतनगढ की पुलिस बेलगाम हो चुकी है उन्हें लूटपाट, मारपीट, चोरी की घटनाओं से कोई मतलब नहीं रह गया है उनकी रूचि तो ऐसे कार्याे में रहती है जिससे उनकी आवक हो। पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली भी जगजाहिर हो चुकी है, आज तक इतनी घटनायें क्षेत्र में हो चुकी है उन घटनाओं में एक का भी पर्दाफाश नहीं कर पाई है। भाजपा के आमजन के साथ ही अब साधु संतो की भी सुरक्षा नहीं कर पा रही है।