NEWS: अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म जयंती, सिंधी समाज ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा, भारत माता की जयकरों से गूंजा नीमच, पढ़े खबर
अमर शहीद हेमू कालाणी जन्म जयंती
नीमच। वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी की जन्म जयंती पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी शनिवार, 23 मार्च 2024 को प्रात: 08 बजे स्थानीय सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर सम्पूर्ण सिंधी समाज एवं समाज की समस्त (महिला-पुरुष) संगठनों द्वारा सामूहिक होकर धूमधाम से मनाई गई।
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' मनोहर अर्जनानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर 151 फिट लम्बी विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा शहीद हेमू कालाणी चौराहे से प्रारंभ हुई, जो कमल चौक, भारत माता चौराहा होकर पुस्तक बाजार, जाजू बिल्डिंग, नया बाजार, पटेल चाल, फ्रूट मार्केट से सिंधी कॉलोनी होते हुए, पुन: शहीद हेमू कालानी चौराहे पर समाप्त हुई। शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही यह विशाल तिरंगा यात्रा आरम्भ हुई। तिरंगा यात्रा में आगे-आगे शहीद हेमू कालानी तथा राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गाने डीजे पर चल रहे थे। साथ ही वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालानी अमर रहे-अमर रहे..., शहीद हेमू कालानी जिंदाबाद-जिंदाबाद और भारत माता की जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया।
पूरा शहर एवं सिंधी समाज देश भक्ति के रंग में रंग गया। तिरंगा यात्रा के अंत में सभी समाजजन हेमू कालानी चौराहे पर राष्ट्र भक्ति के गानों पर जमकर झूमे और नाचें। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत, पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन, विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार मुख्य शाखा, VSSS युवा व महिला शाखा, सिंधी सेंट्रल पंचायत (महिला-पुरुष), इंटरनेशनल सिंधी सेवा संगठन, सिंधु सेना (महिला-पुरुष), सिंधी सहयोग मंच, सिंधी सोश्यल ग्रुप (महिला-पुरुष), झूलेलाल बहराणा समिति, सुखमनी मण्डल सेवा समिति, झूलेलाल मंदिर समिति सहित सिंधी समाज के सम्पूर्ण संगठनों तथा संस्थाओं के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं बड़ी संख्या में समाज के युवा तथा वरिष्ठ महिला, पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मुख मनोहर अर्जुनानी ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।