NEWS: कोई चेयर रेस में रहें विजेता, तो किसी ने स्लो स्कूटी में दिखाया दम, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में दिखाया समाजजनों ने उत्साह, अब भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा सोमवार को, पढ़े खबर
कोई चेयर रेस में रहें विजेता, तो किसी ने स्लो स्कूटी में दिखाया दम, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में दिखाया समाजजनों ने उत्साह, अब भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा सोमवार को, पढ़े खबर
नीमच। जांगिड़ ब्राह्मण समाज जवाहर नगर नीमच के तत्वाधान में सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा का 45 वा जयंती महोत्सव विभिन्न सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार 13 फरवरी 22 को दोपहर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से समाज पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हायर सेकेंडरी क्रमांक दो खेल मैदान पर 12:30 बजे खेलकूद प्रतियोगिता से हुआ।
महिलाओं एवं बालिकाओं की दोपहर 2:30 बजे प्रतियोगिताएं 4:00 बजे, बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 4 बजे, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता दोपहर 2:30 से 6:30 बजे तक भजन कीर्तन महिलाओं द्वारा रात्रि 8:00 बजे भगवान विश्वकर्मा की कथा के भजन सहित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
खेलकूद प्रतियोगिताओं के बालिका रेस सीनियर वर्ग में रिया बृजेश शर्मा प्रथम, तनिष्का मुकेश चतुर्वेदी द्वितीय, जूनियर वर्ग में कनक महेंद्र शर्मा प्रथम, पहल मनीष शर्मा, बालक दौड़ के सीनियर वर्ग में हेमंत शर्मा प्रथम आराध्या अश्विनी शर्मा द्वितीय, जूनियर वर्ग में उदित प्रवीण शर्मा प्रथम, शिवांश मुकेश शर्मा द्वितीय, सीनियर वर्ग में दर्शित संजय शर्मा प्रथम, नमित प्रशांत शर्मा द्वितीय, बालिका जूनियर वर्ग में अंतिमा घनश्याम शर्मा प्रथम, भूमि मनोज शर्मा, द्वितीय बालिका वर्ग के जूनियर वर्ग में मानवी दीपक शर्मा प्रथम, प्रगति नरेंद्र शर्मा द्वितीय, साइकिल सीनियर वर्ग में भरत ताराचंद प्रथम, शलिश घनश्याम द्वितीय, साइकिल बालक वर्ग में सीनियर वर्ग में दर्शील संजय शर्मा प्रथम, शिवांश मुकेश शर्मा द्वितीय, बालक जूनियर वर्ग में आयुष सुनील शर्मा प्रथम, शिवम दिनेश द्वितीय विजेता रहें।
इसी क्रम में बालिका सीनियर वर्ग में गुंजन नरेंद्र शर्मा, प्रथम मुदिता मनीष शर्मा द्वितीय, बालिका जूनियर वर्ग में पूजा मनोज शर्मा प्रथम, पूजा घनश्याम शर्मा द्वितीय, पुरुष वर्ग में मनोज नंदकिशोर शर्मा प्रथम, राकेश नंदकिशोर शर्मा द्वितीय, स्कूटी रेस बालिका वर्ग में पूजा मनोज शर्मा प्रथम, सोनाक्षी संजय शर्मा द्वितीय, स्लो स्कूटी रेस के सीनियर महिला वर्ग में रूबी मुकेश चतुर्वेदी प्रथम, डॉली पंकज शर्मा द्वितीय, चेयर रेस बालिका सीनियर वर्ग में जानवी मनोज शर्मा प्रथम, वर्ष का मुकेश चतुर्वेदी द्वितीय, चेयर रेस बालिका सीनियर वर्ग में अक्षरा दिलीप शर्मा, प्रथम दिव्यांशी दिलीप शर्मा द्वितीय, चेयर रेस जूनियर बालक वर्ग में दर्शन संजय शर्मा प्रथम, भव्य नरेंद्र शर्मा द्वितीय, चेयर रेस् के सीनियर वर्ग में ऋषि मनोज शर्मा प्रथम, शिवम दिनेश शर्मा द्वितीय, चेयर रेस महिला वर्ग में मंजू नरेंद्र शर्मा प्रथम, सपना दिलीप शर्मा द्वितीय, विजेता रहे विजेता उपविजेता को पुरस्कार सोमवार शाम को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
मेहंदी एवं अन्य प्रतियोगिताओं के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम में जांगिड़ ब्राह्मण समाज नीमच अध्यक्ष सुरेश बंसी लाल शर्मा, महामंत्री प्रवीण जगदीश चंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश रामेश्वर लाल शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, छोटे लाल शर्मा, चिरंजीवलाल शर्मा, छाजूराम शर्मा, रामगोपाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, कमल कुमार शर्मा, निरंजन शर्मा, उमेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा रमेश शर्मा एवं मोहन लाल शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
शोभायात्रा एवं पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को-
कार्यक्रम की पावन श्रंखला में दूसरे दिवस आज सोमवार 14 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे गणपति पूजन एवं हवन दोपहर 12:30 भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा 4:30 बजे पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह 6:30 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन होंगे। महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
समाज के विद्यार्थी जिन्होंने अध्ययन में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वह विद्यार्थी या अभिभावक अपने अंकसूची छाया प्रति चंद्र प्रकाश शर्मा को उपलब्ध कराएं प्रत्येक कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त प्रथम एवं द्वितीय को पुरस्कृत किया जाएगा। निर्धारित समय पश्चात किसी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं होगी। जयंती महोत्सव के अवसर पर भगवान भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा में सपरिवार महिलाएं लाल पीली साड़ी चुनरी मैं सहभागी बनेगी।