NEWS: तैराकी का ऐतिहासिक रिजल्ट, एमपी के चार बेस्ट प्लेयर अवार्ड नीमच को, इतने गोल्ड सहित 141 मैडल पर जमाया कब्जा, पढ़े खबर
तैराकी का ऐतिहासिक रिजल्ट, एमपी के चार बेस्ट प्लेयर अवार्ड नीमच को, इतने गोल्ड सहित 141 मैडल पर जमाया कब्जा, पढ़े खबर
नीमच। 51 राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता नीमच जिला तैराकी संघ द्वारा दिनांक- 1 से 4 जुन तक नीमच के तैराको का परफॉर्मेन्स गजब का रहा। सिद्धांत सिंह पिता गोपाल सिंह जादौन ने अपने बेस्ट रिजल्ट के साथ 10 गोल्ड सहित 17 मैडल एवं अंडर 17 बॉयज़ एवं सीनियर्स मेन्स की दोनो चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की सिद्धांत का अब तक बेस्ट रिजल्ट रहा। साथ ही कनक तेजप्रकाश धारवाल अपने ग्रुप अंडर 14 एवं सीनियर्स विमेंस मे 6 गोल्ड़ सहित 17 मैडल एवं चेम्पियनशिप ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया और अपना बेस्ट रिजल्ट दिया।
अस्मि कटारिया ने 4 गोल्ड़ सहित 8 मैडल के साथ ग्रुप 3 गर्ल्स अंडर 11 की चैंपियनशिप ट्रॉफी भी अपने नाम की। इसके अलावा स्तुति अग्रवाल ने 3 गोल्ड़ मैडल सहित 12 मैडल, नीलेश घावरी 2 गोल्ड , 1 सिल्वर् 3 ब्रांज, आदित्य प्रजापत 1 गोल्ड सहित 7 मैडल जीत अपने पुराने फार्म मे नजर आये।
शुभम यादव 1 गोल्ड सहित 7 मैडल अपनी झोली मे डाले। नये खिलाड़ियों मे पहली बार मैडल टैली मे अपना नाम दर्ज कराने मे सोनाक्षी सोनी ने 1 गोल्ड 1 सिल्वर 1 ब्रांज मैडल। रुद्रांशी गेहलोत-1 गोल्ड 1 सिल्वर मैडल जितने मे कामयाब हुई। इसके अलावा विकास देवीसिंह जाटव- 4 सिल्वर 1 ब्रांज मैडल, आद्रिका योगेश कविश्वर ने 4 सिल्वर 7 ब्रांज मैडल, अनुष्का श्रीवास्तव- 5 ब्रांज मैडल, प्रथा हरोड़- 1 सिल्वर 5 ब्रांज मैडल, वनिष्का चतुर्वेदी 1 सिल्वर 2 ब्रोच मैडल पर अपना कब्जा जमाया।
सुनिधि वालूजकर 1 सिल्वर 2 ब्रांज मैडल, पृथ्वी राज सिंह- 2 सिल्वर 3 ब्रांज मैडल, शुभम स्वर्णकार 3 सिल्वर मैडल, कुशाग्र महेश्वरी 3 सिल्वर मैडल, आरव शर्मा- 4 ब्रांज मैडल, आयुष शर्मा- 3 ब्रांज मैडल, प्रसुन्न राना 3 ब्रांज मैडल, शिवांश चतुर्वेदी 2 सिल्वर 1 ब्रांज मैडल, प्रतिक सिंह भारद्वाज 1 ब्रांज मैडल, लक्ष धारवाल 1 ब्रांज मैडल, प्रांजल सोनी 1 ब्रांज मैडल, अंजनी सिंह सेमयूल- 1 ब्रांज मैडल, कनिष्का गेहलोत 1 ब्रांज मैडल, नाज़िया खान 1 ब्रोच मैडल पर अपना कब्जा जमाया।
इसके अलावा आरव बाफना (मंदसौर), ख्याति अग्रवाल, जितिका यादव, इशिका फुलवारी, आस्था जोशी, यक्षिता गेहलोत, लौरीशा सोनी, उमंग रोहिड़ा, सुधा सोलंकी, रिचा नरेड़ी, श्रावनी वानखेड़े (रतलाम) ने शानदार प्रदर्शन किया और नीमच को 141, पदक के साथ म. प्र. की रनर अप ट्रॉफी दिला दी।
पहली बार खेल रही नीमच वाटर पोलो टीम का प्रदर्शन भी देखने लायक था। वाटर पोलो टीम रोहित अहीर, आयुष गौड़, समीर सिंह जादोंन, बंटी मिथौरा (क) राकेश कोठारी, अभिमान घावरी (बाबू), अभिषेक अहीर, नितेश शर्मा, धीरेन्द्र गेहलोत, गौरव अग्रवाल, विशाल शर्मा, रवि राठौ, सिद्धार्थ कोठारी, मयंक राठौर जो पहली वाटर पोलो टीमं का हिस्सा बने।
टीम की विशाल कामयाबी पर जिला तैराकी संघ, स्विमफ्लाय् स्पोर्ट्स क्लब, पैफी, वाटर स्पोर्ट्स मोटिवेटर एवं टीमं के नेतृत्व मे सभी खिलाड़ियों ने रनर अप ट्रॉफी के साथ पूल मे जश्न मनाया एवं चार दिन की थकावत को कम किया।
तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी इस विशाल जीत का श्रेय नगर पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती स्वाति चोपड़ा, न.पा. प्रशासन एवं स्टाफ के सहयोग को देते हुए बताया कि, समय पर खिलाड़ियों को पूल उपलब्ध कराने से लेकर सभी सुविधाए मुहैया कराना मुख्य रहा। साथ ही प्रेस मीडिया के हमेशा मिलने वाले सकारात्मक सहयोग को जाता है। जिसने हमेशा खिलाड़ियों के हित की चर्चा की है। वर्ना भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, रीवा, उज्जैन जैसी टीमं से ट्रॉफी छिनना आसान नहीं था।
नीमच नगर पालिका पूल स्टाफ के अलावा क्वालीफाई लाइफ गार्ड- कोच आयुष गौड़, नीलेश घावरी, रोहित अहीर, अभिषेक अहीर एवं सुधा सोलंकी जिन्होंने बिना भेद भाव के सभी सिखने वालो को समय-समय पर तैराकी टिप्स देकर एक छोटी मगर मैडल विनर खिलाड़ीयो की टीम तैयार की जिसका जलवा सभी नीमच वासियों ने देखा और शहर को गौरान्वित कर दिया।
इसके अलावा पैफी अध्यक्ष-सचिव डॉ. नरेन्द्र कुमावत -धीरेन्द्र गेहलोत जिन्होंने सभी खिलाडिओ के इंजूरी का ख्याल रखा। फिजिओ थैरेपी सभी खिलाड़ियों को फ्री सुविधा दी एवं स्पोर्ट्स मोटिवेटर एवं टीमं जिन्होंने खिलाड़ियों के न्यूट्रिशन का रोल निभाया को जाता है। जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि, तैराकी संघ को गर्व है, ऐसे खिलाड़ियों पर उनके पेरेंट्स के जज्बे को कोचेस, नपा स्टाफ, पैफ़ी, मोटिवेटर टीम, पर जिन्होंने नीमच को रनर अप टीमं बनाया। एवं सभी गोल्ड व सिल्वर मैडल विजेताओं को नेशनल के लिए तैयारी करने और सम्भावित नेशनल टीमं का हिस्सा बनने पर शुभकामनाएं दी।