NEWS: मनासा विधानसभा ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न, प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने जल निगम अधिकारियों को लगाई फटकार, तो विधायक माधव मारू ने कहीं ये बात, पढ़े खबर
मनासा विधानसभा ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न, प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने जल निगम अधिकारियों को लगाई फटकार, तो विधायक माधव मारू ने कहीं ये बात, पढ़े खबर
मनासा। 27 गांव को पर्याप्त पेयजल हेतु गंगाबावड़ी पेयजल योजना बनी। उक्त योजना में किसी भी गांव में पूरी लाइन अभी तक नहीं डाली। निर्माण के दौरान गांवों में सीसी रोड़ की खुदाई की उन्हें ठीक नहीं किया। पिपलियारावजी के पिपल्यारूंडी गांव में योजना बनने के बाद से आज दिनांक तक एक भी दिन पेयजल सप्लाय नहीं किया गया। जबकि उक्त गांव योजना में शामिल है। पूरी योजना की जांच की जाए तो 50 फीसदी से ज्यादा काम नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी के ठेकेदार वूसली में देरी नहीं करते। ठेकेदार को 10 साल तक योजना चलाकर विभाग को योजना हेंड ओवर करना है, ठेकेदार बस उसी काम में लगा है और जल निगम भी कार्रवाई नहीं करता।
आज इस बैठक में उक्त कंपनी कल्याण टोल का मेंटेनेंस की जिम्मेदारी का टेंडर निरस्त होना चाहिए और ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड किया जाना चाहिए। यह बात विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर के सामने रखी। प्रभारी मंत्री ने कन्या शाला हॉल में समस्त विभागों के अधिकारियों की ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक ली। विधायक की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ठाकुर ने जल निगम जनरल मैनेजर इंदौर जीपी गनौते को फटकार लगाई और निर्देशित किया अगर उक्त कम्पनी को ब्लेक लिस्टेड नहीं किया और व्यवस्था नहीं सुधरी तो जल निगम के अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई होग। कलेक्टर मयंक अग्रवाल को भी इस संबंध में जल निगम को पत्र लिखकर अवतग कराने के निर्देश दिए।
सचिव व रोजगार सहायक को करें दंडित-
जहां लेड लाइन फोन है ही नहीं केबल तक नहीं डली है, वहां के हितग्राही कैसे पीएम आवास से अपात्र हो सकते है। इसकी जांच होना आवश्यक है। प्रभारी मंत्री ठाकुर ने इस संबंध में जनपद सीईओ डी.एस. मेशराम को निर्देशीत किया। जहाँ-जहाँ ऐसी गडबड़ी हुई है वहां से सचिव और रोजगार सहायक को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने बिना किसी आधार के पोर्टल पर कैसे गलत जानकारी दर्ज कर दी। जब तक ऐसे लापरवाह कर्मचारियों को दंडित नहीं करेंगे। व्यवस्थाओं में सुधार नहीं होगा।
पुलिस प्रशासन की मदद से बोर को अतिक्रमण मुक्त करें-
विधायम मारू ने कहा पीएचई विभाग के द्वारा दिए गए टयूबवेल/बोर लगा रखे है। उनमें अधिकांश में गॉव के व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर रखा है। उनको विभाग के द्वारा जल्द से जल्द से मुक्त करवाया जावें। इसके संबंध में कार्रवाई की जावे। इस पर प्रभारी मंत्री ने जनपद सीईओ मेशराम और पीचई अधिकारी एम.के. पाटीदार को निर्देशित किया और जहाँ-जहाँ ऐसी स्थिति बनी हुई है, वहां तत्काल संज्ञान में ले। चाहे पुलिस प्रशासन की मदद लेना पड़े। एक सप्ताह के अंदर सभी बोर अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए। इस सबंध में एसपी सुरज कुमार वर्मा को पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशीत किया।
इन विभागों की भी समस्या-
प्रभारी मंत्री ठाकुर ने इस दौरान नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास, बिजली कंपनी, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, राजस्व, वन, खनिज आदि विभाग के विकास कार्यो की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा जिला संगठन प्रभारी नंद किशोर पाटीदार, आनंद श्रीवास्तव, एसडीएम पवन बारिया, डॉ. राजेश पाटीदार सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।