BIG NEWS : अच्छी बारिश की कामना, और इंद्रदेव को प्रसन्न करने की तैयारी, रामपुरा नगर में सोमवार को मनाई जाएगी उज्जैयनी, पढ़े खबर
अच्छी बारिश की कामना

रामपुरा। मानसून की कमजोरी एवं कम बारिश की वजह से जहां किसान चिंतित नजर आ रहे हैं, वही आम जनता भी भीषण गर्मी एवं तपन से कम बारिश होने से परेशान दिख रही है, इसी को देखते हुए रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए कल दिनांक 18 अगस्त सोमवार को नगर में व्यापारी संघ रामपुरा के आह्वान पर उज्जैयनी रखी गई है।
जिसमें सभी नगर के परिवारजन घर से बाहर जाकर भोजन बनाकर इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए भोग लगाकर प्रार्थना करें एवं अच्छी बारिश की कामना करें। व्यापारी संघ रामपुरा ने नगर की सभी जनता से अपील की है कि उज्जैयनी मनाकर इंद्रदेव को प्रसन्न करें, ताकि क्षेत्र में किसान बंधु एवं आम जनता सभी उन्नति करें।