BIG NEWS- इक्को कार लेकर घर से निकला आशीष ,फिर पहुंचा नीम चौक,जैसे ही उतारी घाटी,तो हो गया हादसा,पहले रोंदी दो बाइक,फिर घुसा दी दुकान मे,पढ़े जीरन की ये खबर
इक्को कार लेकर घर से निकला आशीष
रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न
जीरन - जीरन के सदर बाजार मे आज शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कार चालक ने दो बाइक को रोंद कर कार दुकान मे जा घुसा दी,

मौजूद प्रत्यदर्शीयो से मिली जानकारी अनुसार जीरन के सदर बाजार मे आज शाम 6 बजे के दरमियान एक इको कार नीम चौक की घाटी उत्तर कर आ रही थी, जो अचानक असंतुलित हो गई, और दो बाइक को रोंदते हुए सदर बाजार स्थित दक स्टोर के सामने वाली दुकान मे जा घुसी,जिससे देख आस पास के दुकानदार मोके पर पहुँचे इस हादसे के समय मोके पर बड़ी प्रत्यदर्शिया की भीड़ लग गई,

इस हादसे मे गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई,बताया जाता है की यह इक्को कार जीरन के आशीष सोनी की है जिसे वह खुद चला रहा था जिसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे वाहन की गति बढ़ने से कार चालक आशीष के घबराने से ये हादसा हुआ, वही मोके पर जीरन पुलिस पहुंची और मामले की जाँच शुरू की,