NEWS- भक्ति और उत्साह में लीन,सिर पर मंगल कलश लिए भजनो पर नाचती महिलाये, नगर के मुख्य मार्गो पर पुष्प वर्षा से स्वागत, हुई जीरन में नानी बाई का मायरा कथा की शुरुआत,पढ़े खबर

भक्ति और उत्साह में लीन,

NEWS- भक्ति और उत्साह में लीन,सिर पर मंगल कलश लिए भजनो पर नाचती महिलाये, नगर के मुख्य मार्गो पर पुष्प वर्षा से स्वागत, हुई जीरन में नानी बाई का मायरा कथा की शुरुआत,पढ़े खबर

जीरन। नगर के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली सुप्रसिद्ध 'नानी बाई का मायरा' कथा का भव्य शुभारंभ रविवार को कलश एवं पोथी यात्रा के साथ हुआ। प्रथम दिवस की कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।


कथा के प्रथम दिन प्रातः 10 बजे से श्री कृष्ण मंदिर (पीपल चौक) से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर भजनों पर थिरकती नजर आईं। यह पोथी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों जैन मंदिर, नीम चौक, सदर बाजार, पाटीदार मोहल्ला, प्रतापगढ़ दरवाजा और हॉस्पिटल चौराहा से होती हुई कथा स्थल दशहरा मैदान पहुंची। कलश यात्रा का नगर के विभिन्न चौराहों और मोहल्लों में भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पोथी जी का पूजन किया और कथावाचक का आशीर्वाद लिया।

भक्त और भगवान का अटूट रिश्ता है 'मायरा'
कथा के प्रथम दिन व्यासपीठ पर विराजमान पंडित श्री चंद्रदेव जी महाराज ने पोथी पूजन के साथ कथा का श्रीगणेश किया। उन्होंने अपने मुखारविंद से भक्त नरसी मेहता के जीवन के प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "जब भक्त निस्वार्थ भाव से परमात्मा को याद करता है, तो भगवान स्वयं उसके सारे कार्य सिद्ध करने आते हैं।" नानी बाई का मायरा केवल एक कथा नहीं, बल्कि अटूट विश्वास और भक्ति का प्रमाण है।


प्रथम दिन की कथा के दौरान भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। नानी बाई का मायरा के प्रथम दिन की कथा में भक्त नरसी मेहता के जीवन, उनकी अनन्य कृष्ण भक्ति और उनके द्वारा पुत्री नानी बाई के विवाह में भात (मायरा) भरने की अटूट श्रद्धा का वर्णन किया गया। कथा वाचक पं. श्री चंद्रदेव जी महाराज ने नरसी जी के त्याग, विश्वास और भगवान की कृपा पर ध्यान केंद्रित करते हैं, यह बताते हुए कि कैसे भगवान भक्तों की परीक्षा लेकर उनकी लाज बचाते हैं। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमी जनता से आगामी दिनों में भी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।