BIG NEWS : छोटे से गांव काचरिया चंद्रावत के आकाश की बड़ी उपलब्धि,पहले CRPF में चयन,और फिर अपनी बेच में रहे यु बेस्ट,की मिला बड़ा सम्म्मान,पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

छोटे से गांव काचरिया चंद्रावत के आकाश की बड़ी उपलब्धि,पहले CRPF में चयन,और फिर अपनी बेच में रहे यु बेस्ट

BIG NEWS : छोटे से गांव काचरिया चंद्रावत के आकाश की बड़ी उपलब्धि,पहले CRPF में चयन,और फिर अपनी बेच में रहे यु बेस्ट,की मिला बड़ा सम्म्मान,पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

पिपलियामंडी: मल्हारगढ़ क्षेत्र के छोटे से गांव काचरिया चंद्रावत निवासी आकाश कुमार लकुम पिता श्यामलाल लकुम ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आकाश कुमार का वर्ष 2025 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में चयन हुआ है। चयन के पश्चात उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित नव आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र (आरटीसी) अमेठी में एक वर्ष का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान 16वें बैच में कुल 1660 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिसमें आकाश कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं लगन से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इसके परिणामस्वरूप उन्हें बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उत्कृष्ट प्रशिक्षु के रूप में चयनित किया गया तथा 16वें बैच में बेस्ट इन बीएसी के सम्मान से कमांडेंट मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी ने नवाजा गया। आकाश कुमार की इस उपलब्धि से परिवारजनों, गांव एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों एवं परिचितों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।