NEWS- मनासा का मातारुंडी गांव, श्रद्धालुऔ ने लिया भागवत कथा में भजनो का आनंद, कथावाचक हरिओम जी बेनेट ने कही बात,पढ़े खबर
मनासा का मातारुंडी गांव,
मनासा। दयासागर बालाजी समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा मातारुंडी में आज 5वें दिन है। जिसमे कथावाचक हरिओम जी बैनेट वालों ने बताया कि इंसान को भगवान से मांगना नहीं चाहिए केवल भगवान को मानना चाहिए यही दुख का कारण है। कि लोग भगवान को नहीं मानते उनसे केवल मांगना शुरू कर देते हैं।

मीरा ने भगवान कृष्ण को माना और उसमें समा गई भक्त प्रहलाद ने नारायण को माना तो प्रह्लाद का अग्नि तूफान उसकी बुआ तक उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाई और भगवान की भक्ति में कहां से कहां पहुंच गए। जो भक्त संसार में भगवान के सीवा कुछ भी नहीं चाहता है उसे जीवन में आनंद की ओर अंत में आनंदकंद कि प्राप्ति हो जाती है।

आज के समय में भक्त इसलिए दुखी है भगवान को मानता नही ओर भगवान से मांगता है अगर आखरी तक आनन्द चाहते हो तो भगवान को मानो उनसे कुछ मत मांगो फिर देखना दुख की तो जड ही खत्म हो जायेगी हम में नहीं है हम है जो दुख में प्रसन्न होता है वह प्रभु प्रेमी होता है ओर जो सुख में प्रसन्न होता है वह माया प्रेमी होता है दुनिया अच्छी दिखना चाहिए और भगवान अच्छे लगना चाहिए। जीतना साधोगे जीवन में उतने साधु हो जाओगे।
