BIG NEWS : नीमच के मुख्य बाजार में चोरी की वारदात, नकाबपोश युवक बाइक लेकर हुआ फरार, चंद मिनटों में ऐसे हो गया हवां-हवां, कैंट थाने पहुंची शिकायत, जांच में जुटी पुलिस, पढ़े खबर
नीमच के मुख्य बाजार में चोरी की वारदात
नीमच। शहर में बाइक चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद होते नजर आ रहे है। बीती रात एक अज्ञात बदमाश ने बाइक चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया, और चंद मिनटों में देखते ही देखते बाइक लेकर फरार हो गया। बाइक चोरी की शिकायत उसके मालिक ने कैंट थाने में भी की। जिसके बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई। घटना बीते शनिवार की रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच की शहर के फिरोजशाह पेट्रोल पंप के सामने की है।

मिली जानकारी के अनुसार, शहर की पुरानी नगर पालिका निवासी विनोद उर्फ विन्नु नंदा फिरोजशाह पेट्रोल पंप के सामने अपनी बाइक बाइक क्रमांक- एमपी.44.एमएम.0314 को खड़ी कर अपने दोस्त के साथ कार से मंदिर के लिए रवाना हुए। फिर रात करीब 11 बजे वें मंदिर से लौटे, तो उनकी बाइक नहीं मिली। जिसके बाद विनोद नंदा देर रात कैंट थाने पहुंचे और बाइक चोरी को लेकर शिकायती आवेदन दिया।

घटना से संबंधित सीसीटीवी खंगालने पर दिखाई दिया कि, एक अज्ञात बदमाश बाइक के पास आया। उसने पहले बाइक का लॉक तोड़ा, और फिर कुछ देर वहीं पर रूकने के बाद रूमाल को नकाब बनाकर अपने चेहरे को छूपाया। जिसके बाद बाइक स्टार्ट कर मौके से फरार हो गया। खंगाले गए सीसीटीवी में यह भी दिखाई दिया कि, ये अज्ञात बदमाश बाइक लेकर पहले रॉंग साइड होता हुआ मुख्य मार्ग से अफीम फैक्ट्री, चौकन्ना बालाजी और कृषि उपज मंडी होते हुए बघाना की तरफ फरार हो गया। हांलाकि बाइक चोरी होने की शिकायत कैंट थाने पहुंच गई है, और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
