NEWS - सकल हिंदू समाज का नेतृत्व, विहीप एवं बजरंग दल का सहयोग, हुआ रामपुरा में राम रसोडे का आयोजन, पढ़े खबर
NEWS - सकल हिंदू समाज का नेतृत्व, विहीप एवं बजरंग दल का सहयोग, हुआ रामपुरा में राम रसोडे का आयोजन, पढ़े खबर
रामपुरा---राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में हिंदू समाज द्वारा विहीप एवं बजरंग दल के सहयोग से आज एक विशाल राम रसोडे का आयोजन नगर में किया गया।

जो आज प्रातः 10:00 बजे स्थानीय सब्जी मंडी रोड प्रांगण में आयोजित हुआ। जिसमें सर्वप्रथम बाहर से पधारे सम्मानित अतिथियो द्वारा नगर की जनता को संबोधित किया गया, तत्पश्चात भारत माता की आरती के साथ इस विशाल महाप्रसादी की आयोजन प्रारंभ किया गया। इस महाप्रसादी में नगर एवं क्षेत्र की हजारों की संख्या में प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया।

इस राम रसोडे कार्यक्रम में नगर की माता, बहनों, एवं नवयुवक मंडल ने अति उत्साह पूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया इसके लिए आयोजन समिति ने इस सफल आयोजन के लिए नगर एवं क्षेत्र की जनता तथा सहयोग कर्ताओं के लिए आभार प्रकट किया है। कार्यक्रम का संचालन विहत जिला सह मंत्री विनोद माली ने किया। इस भव्य कार्यक्रम में सभी संगठनों ने एवं नगर के नागरिक को तथा सभी समाज जनों ने पूर्ण सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
