BIG NEWS: कार्यक्रम मानता का, लेकिन चर्चा इस मुद्दे पर, फिर चारों ने बनाया प्लान, और घेर लिया व्यापारी को, मिनटों में कर डाली बड़ी लूट, अब बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, मामला- जावद थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर
कार्यक्रम मानता का, लेकिन चर्चा इस मुद्दे पर, फिर चारों ने बनाया प्लान, और घेर लिया व्यापारी को, मिनटों में कर डाली बड़ी लूट, अब बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, मामला- जावद थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर
नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफतार भी किया। वहीं पुलिस ने आगे की जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस ने लूट के मामले में आरोपी कमल पिता रामनारायण बावरी निवासी पालराखेड़ा, सुनील पिता हेमराज बावरी निवासी कचनारा थाना दलौदा, राजू पिता लालसिंह बावरी और बलवंत पिता अमरसिंह बावरी निवासी सिंदपन जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो लठ्ठ और घटना में प्रयुक्त दो बिना नंबर की बाइक जब्त की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से आगामी 6 दिनों के लिए सभी आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा।
गौरतलब है कि, बीती 14 जून की रात ग्राम मोड़ी में मौजूद उन्नति ज्वैलर्स नामक दुकान के संचालक प्रहलाद पिता रामलाल सोनी दुकान मंगल कर बाइक से जावद स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला किया, और मौके से ज्वैलरी सहित नगदी से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए, इस घटना की सूचना मिलते ही सरवानिया चौकी प्रभारी आई.के तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा, और पंचनामा तैयार किया। जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की, और मामले की जांच शुरू की थी।
रूपयों की आई तंगी, तो बनाया लूट का प्लान-
आपकों बता दें कि पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि, कमल बावरी सुनील का साडू है, और बीती 14 जून को सुनील के यहां मानता का कार्यक्रम था। यहां कमल, राजू और बलवंद भी पहुंचे थे। इसी दौरान चारों में चर्चा हुई कि, रूपयों को लेकर काफी कड़की और परेशानी आ रही है। उसी समय कमल ने अपने दिमाग में बैठी वारदात को बाहर निकाला, और बोला कि, एक तरकीब से कड़की दूर हो सकती है।
मोड़ी गांव में उन्नति ज्वैलर्स दुकान के मालिक रोजाना शाम को अकेले बाइक से जावद जाते है। उनके पास सोने-चांदी के साथ रूपये भी रहते है। फिर चारो आरोपियों ने प्लान बनाया। इस दौरान कमल और सुनील ने प्रहलाद सोनी की रैकी की, और जैसे ही वह दुकान बंद कर अपने घर के लिए निकले, तो कमल से बाइक से उनका पीछा किया। फिर जैसे ही वह मोड़ी गांव से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पहुंचे, तो सुनी ने प्रहलाद के सिर पर डंडे से हमला किया। फिर इनके बीच विवाद हुआ, तो बलवंत और राजू भी बाइक से मौके पर आ गए, और बैग लेकर फरार हो गए।