BIG NEWS : स्कूल में भरा पानी, और परिसर बना तालाब, अब विद्यार्थी हो रहे परेशान, व्यवस्था दुरुस्त करने की उठी मांग, पर लापरवाह है जिम्मेदार, मामला मनासा क्षेत्र की इस ग्राम पंचायत का, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

स्कूल में भरा पानी

BIG NEWS : स्कूल में भरा पानी, और परिसर बना तालाब, अब विद्यार्थी हो रहे परेशान, व्यवस्था दुरुस्त करने की उठी मांग, पर लापरवाह है जिम्मेदार, मामला मनासा क्षेत्र की इस ग्राम पंचायत का, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। विकासखंड में ऐसे भी स्कूल हैं, जहां सुविधाओं की कमी के चलते छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे स्कूलों की सूची में ग्राम पंचायत मोकड़ी का शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय भी शामिल है। जिसे खेल का मैदान कहा जाता है, ये बच्चों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इस मैदान से परेशानी होने का मुख्य कारण इसमें से पानी निकासी की किसी भी प्रकार से व्यवस्था न होना है। पानी स्कूल परिसर में आज भी भारी मात्रा में भरा है। 

कक्षा 1 से लेकर 8 वी तक के बच्चों को उसके बीच से ही आना जाना पड़ रहा है। हालांकि स्कूल परिसर से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग विभागीय अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों से भी की जा चुकी है, मगर वर्षो बीतने के पश्चात भी इस स्कूल परिसर की कोई भी सुध नहीं ली जा रही। 

स्कूल प्राचार्य गोरीलाल दायमा का कहना है कि, जो बच्चे लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए जागरूकता रैली तक निकालने का कार्य करते हैं। बच्चे परिसर से पानी निकासी की व्यवस्था न होने कारण परेशानी का दंश झेलने पर मजबूर है। जिस स्कूल में पानी निकासी की समस्या मुंह फैलाए खड़ी है। उस परिसर में ही आंगनवाड़ी भवन है।