BIG BREAKING: बाइक सवार दो बदमाश, एक हेलमेटधारी, तो दूसरा नकाबपोश, लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम, छीना लाखों रुपयों से भरा बैग, और हो गए फरार, घटना नीमच के किलेश्वर रोड़ की, पढ़े खबर

बाइक सवार दो बदमाश, एक हेलमेटधारी, तो दूसरा नकाबपोश, लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम, छीना लाखों रुपयों से भरा बैग, और हो गए फरार, घटना नीमच के किलेश्वर रोड़ की, पढ़े खबर

BIG BREAKING: बाइक सवार दो बदमाश, एक हेलमेटधारी, तो दूसरा नकाबपोश, लूट की बड़ी वारदात को दिया अंजाम, छीना लाखों रुपयों से भरा बैग, और हो गए फरार, घटना नीमच के किलेश्वर रोड़ की, पढ़े खबर

(रिपोर्ट- महेंद्र अहीर)

नीमच। एक हेलमेटधारी, तो दूसरे नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने आज फिर शहर में लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। उन्होनें एक किसान से लाखों रूपये छीने, और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद किसान थाने पहुंचा है। घटनाक्रम सोमवार दोहपर करीब 3.30 बजे का नीमच शहर के किलेश्वर महादेव मंदिर रोड़ का बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार जावद निवासी किसान अर्जुन पिता रामेश्वर राठौर सोमवार को कृषि उपज मंडी नीमच पहुंचा था। जहां वह अपने साथ रायड़ा, गेहूं और मुंगफली की उपज लेकर आया था। यहां उसने अपनी उपज तीन अलग-अलग व्यापारियों को दी। जिसकी एवज में उसे करीब 3.30 लाख रूपये की राशि मिली।

अर्जुन के चचेरे भाई भरत राठौर ने बताया कि, राशि लेने के बाद अर्जुन जावद जाने के लिए के लिए स्टेशन पर ट्रैन का समय पूछने पहुंचा। फिर समय पूछने के बाद वह फिर से रेलवे स्टेशन से निकला, और किलेश्वर रोड़ पर चलने लगा। इसी दौरान पीछे की और से दो बाइक सवार आए, और अर्जुन के हाथ से रूपयों से भरा बैग छीन मौके से फरार हो गए। जिसके बाद अर्जुन बघाना थाने पहुंचा, और मामले की शिकायत की। 

चचेरे भाई भरत ने यह भी बताया कि, अर्जुन का कहना है। बदमाशों के पास जो बाइक थी, वह पीछे से उंची थी, और उस पर सवार दोनों बदमाशों में से एक ने हेलमेट और दूसरे ने मुंह को रूमाल से ठका हुआ था। हालांकि घटनाक्रम की सूचना ही पुलिस ने भी गंभीरता बरती, और तत्काल मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस घटना से संबंधित सीसीटीवी खंगालने में लगी है।