BIG NEWS : मालखेड़ा चौराहा के पास हादसा, चलते वाहन से नीचे गिरा युवक, तो हो गई हालत गंभीर, फिर जिला अस्पताल में कराया भर्ती, पर उपचार के दौरान हुई मौत, नीमच सिटी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

मालखेड़ा चौराहा के पास हादसा

BIG NEWS : मालखेड़ा चौराहा के पास हादसा, चलते वाहन से नीचे गिरा युवक, तो हो गई हालत गंभीर, फिर जिला अस्पताल में कराया भर्ती, पर उपचार के दौरान हुई मौत, नीमच सिटी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र के मालखेड़ा चौराहा पर बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमे एक युवक पहले गंभीर रूप से घायल हुआ और फिर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, मंगलवार दोपहर मृतक के परिजनों के जिला अस्पताल पहुंचने के बाद उनकी मौजूदगी में पीएम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात नयागांव से भाटखेड़ा चौराहा तरह एक ट्रैक्टर जा रहा था। इसी दौरान मालखेड़ा के समीप ट्रैक्टर पर सवार युवक युवक किशन पिता बाबूलाल भील 30 निवासी ग्राम आंबोलिया जिला चित्तौड़गढ़ अचानक असंतुलित होकर गिर गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

घटना के बाद सिटी पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंचाया और फिर मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई, मृतक के परिजन चित्तौड़गढ़ से जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए है, और उनकी मौजूदगी में मृतक का पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में तो जुट ही गई है।