NEWS: आगामी त्योहारों को देखते हुए जीरन थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न, पढ़े खबर
आगामी त्योहारों को देखते हुए जीरन थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे थाना जीरन पर आगामी त्योहारों को देखते हुए तहसीलदार जीरन बी.एल. डाबी, मुख्य नगर परिषद अधिकारी जीरन लीलाधर सोलंकी एवं उनि शिशुपाल सिंह गौर की उपस्थिति में शहर के गणमान्य नागरिकों की शांति समिति मिटींग का आयोजन किया गया। दौराने मिटींग त्योहारों एवं कानुन व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई।