NEWS: सिंधी समाज महिला संगठनों ने सामूहिक रूप से मनाया फाग महोत्सव, एक-दूसरे को लगाएं रंग-गुलाल, पढ़े खबर

सिंधी समाज महिला संगठनों ने सामूहिक रूप से मनाया फाग महोत्सव, एक-दूसरे को लगाएं रंग-गुलाल, पढ़े खबर

NEWS: सिंधी समाज महिला संगठनों ने सामूहिक रूप से मनाया फाग महोत्सव, एक-दूसरे को लगाएं रंग-गुलाल, पढ़े खबर

नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वाधान में रंगारंग फाग उत्सव मनाया गया। जिसमें सभी सिंधी समाज महिला संगठनों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। यह आयोजन सोमवार शाम 4 बजे से भागेश्वर मंदिर स्थित आलमचंद हाल में किया। महिलाओं ने इस मौके पर फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, तो श्री कृष्ण-राधा से जुड़े प्रसंगों के भजन व फाग गीत गाकर खूब समां बांधा। 

फागोत्सव में पुष्पवर्षा की तो ब्रज की झलक के साथ ही बरसाने की फूलों की जीवंत होली की उमंग से सभी सराबोर हो गए, बंशी वाले के जयकारों की गूंज और राधा-कृष्ण के अटूट प्रेम को बयां करने वाले फाग गीतों पर महिलाओं ने फूलों की होली के बीच जमकर नृत्य किया। आज बिरज में खेली से होरी.. रंग मत डारे रे सांवरिया, म्हारौ गूजर मारै रे..., आदि मनमोहक फाग गीतों की प्रस्तुति दीं।

इस दौरान कृष्ण-राधा की सजीव झांकी भी सजाई गई, इस मौके पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, एवं राधा-कृष्ण की बनकर महिलाओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन, सिंधु सेना महिला संगठन, सेवा संगठन सोशल ग्रुप की सभी महिला पदाधिकारी सहित समाज की महिलाएं उपस्थित रहीं।