BIG NEWS : मुस्कान अभियान, नाबालिग हुई लापता, तो नई आबादी थाने पहुंची शिकायत, फिर हरकत में आई पुलिस, और एक घंटे में खौज निकाला बालिका को, खुशी से खिल उठे माता-पिता के चेहरे, पढ़े खबर
मुस्कान अभियान
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओ की दस्तयाबी के संबंध मे मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिला मंदसौर में अपह्रत हुयी नाबालिग बालिकाओ की बरामदगी हेतु एसपी विनोद कुमार मीणा द्वारा दिए गए निर्देशो के तारतम्य मे एएसपी तेरसिंह बघेल एवं सीएसपी जितेन्द्रसिंह भास्कर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कुलदीपसिंह राठौर व उनकी टीम के द्वारा थाने के अप.क्र. 238/2025 धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 मे अपह्रत हुयी नाबालिग बालिका को 01 घंटे मे सकुशल दस्तयाब किया।

दिनांक 03.11.2025 को फरियादीया द्वारा थाना नई आबादी मंदसौर पर अपनी नाबालिग लडकी आयु 12 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपने साथ भगा कर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी । रिपोर्ट पर थाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया प्रकरण की अनुसंधान के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया तथा नाबालिक बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया है।

सराहनिय कार्य-
थाना प्रभारी नई आबादी उनि कुलदीपसिंह राठौर, उपनिरीक्षक नेहा ओरा जैन , प्रआर 560 हरदेश वर्मा, आर. 360 पुष्कर धनगर, आर 514 रामकृष्ण नागदा, आर 491 अनील मालवीय, आर. 903 पुष्पराज सिंह , आर. 741 विजय पाटीदार, म.आर. 505 प्रेमलता, मआर 500 संगीता धाकड का सराहनीय योगदान रहा।
